×

आयरलैंड टीम में ये एकलौता भारतीय इस खिलाड़ी से मिलने की रखता है इच्‍छा

सिमी सिंह पहले पंजाब की टीम से क्रिकट में आजमा चुके हैं हाथ।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Published on - June 25, 2018 4:34 PM IST

आयरलैंड की तरफ से खेल रहे 31 वर्षीय सिमरन जीत सिंह उर्फ सिमी सिंह मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं। वो पंजाब की तरफ से अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 क्रिकेट में खेल चुके हैं। हालांकि क्रिकेट करियर ज्‍यादा आगे नहीं बढ़ पाने के कारण वो अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए आयरलैंड चले गए और बाद में वहीं बस गए। किस्‍मत को कुछ और ही मंजूर था। आयरलैंड में उनका क्रिकेटिंग करियर चमका और उन्‍हें साल 2017 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ डेब्‍यू करने का मौका मिला। 27 और 29 जून को दो टी-20 मैच के दौरान सिमी आयरलैंड की टीम से खेलेंगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/bcci-to-organise-quadrangular-tournament-featuring-india-a-and-india-b-722296″][/link-to-post]

सिमी भारत के खिलाफ इस मैच को लेकर काफी उत्‍सुक हैं। उन्‍होंने स्‍पोटस्‍टार से बातचीत के दौरान कहा, “भारत में रहते हुए मैं इस ड्रीम के साथ बड़ा हुआ कि एक दिन मुझे भारत के लिए खेलने का मौका मिलेगा और अब में भारत के खिलाफ ही खेलने जा रहा हूं। ये काफी अविश्‍वसनीय है। जब मैं मैदान पर उतरुंगा तो कई प्रकार के इमोशन मेरे अंदर होंगे।”

TRENDING NOW

सिमी ने बताया, “मैं सिद्धार्थ कौल और युजवेंद्र चहल को पहले से जानता हूं। एक समय था जब मैं और सिद्धार्थ कौल एक साथ मोहाली में क्रिकेट की प्रैक्टिस किया करते थे। मैं और चहल एक साथ डीएवी कॉलेज ऑफ चंडीगढ में पढ़ चुके हैं।” मैं मैच के बाद विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे लीजेंड से मिलने की कोशिश करूंगा। मैं सिद्धार्थ को पहले से जानता हूं। मैं उसे कहूंगा कि मुझे वो धोनी और कोहली से मिलवाए।