×

IPL 2025: हैदराबाद में ईशान किशन की दहाड़, सनराइजर्स ने राजस्थान को चटाई धूल

सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में छह विकेट पर 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 23, 2025 7:43 PM IST

SRH VS RR: इशान किशन के धुआंधार शतक (47 गेंद में 106 रन नाबाद) की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में जीत के साथ आगाज किया है. रविवार को हैदराबाद में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से मात दी.

इशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के कमजोर आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए 45 गेंदों पर शानदार शतक जड़ा जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को अपने घर में में छह विकेट पर 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 242 रन ही बना सकी. राजस्थान रॉयल्स के लिए ध्रुव जुरेल ने 70 रन और संजू सैमसन ने 66 रन बनाए,

टी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 250+ स्कोर

4 – SRH*
3 – सरे
3 – भारत

आईपीएल में सबसे ज़्यादा टीम स्कोर

287/3 – SRH बनाम RCB, बेंगलुरु, 2024
286/6 – SRH बनाम RR, हैदराबाद, 2025
277/3 – SRH बनाम MI, हैदराबाद, 2024
272/7 – KKR बनाम DC, विशाखापत्तनम, 2024
266/7 – SRH बनाम DC, दिल्ली, 2024
263/5 – RCB बनाम PWI, बेंगलुरु, 2013

ईशान किशन ने जड़ा आईपीएल का पहला शतक

ईशान किशन ने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा. उन्होंने 45 गेंद में अपना शतक पूरा किया और 47 गेंद में 106 रन की पारी में 11 चौके और छह छक्के लगाए.

जोफ्रा ऑर्चर के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर के नाम इस मैच में शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वह आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए. ऑर्चर ने चार ओवर के स्पेल में 76 रन खर्च किए. उन्होंने मोहित शर्मा (73 रन) को पीछे छोड़ दिया.

आईपीएल में सबसे महंगे गेंदबाज

0/76 – जोफ़्रा आर्चर (RR) बनाम SRH, हैदराबाद, 2025
0/73 – मोहित शर्मा (GT) बनाम DC, दिल्ली, 2024
0/70 – बेसिल थम्पी (SRH) बनाम RCB, बेंगलुरु, 2018
0/69 – यश दयाल (GT) बनाम KKR, अहमदाबाद, 2023
1/68 – रीस टॉपले (RCB) बनाम SRH, बेंगलुरु, 2024
1/68 – ल्यूक वुड (MI) बनाम DC, दिल्ली, 2024

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया था फैसला

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की जोड़ी शुरुआत से ही आक्रामक नजर आई. दोनों बल्लेबाजों ने 3.1 ओवर में 45 रन की साझेदारी की. अभिषेक शर्मा (11 गेंद में 24 रन) महीश तीक्षणा का शिकार बने. अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद ट्रैविस हेड और इशान किशन की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी. ट्रैविस हेड ने 21 गेंद में अर्धशतक जड़ा और 31 गेंद में 67 रन (09 चौके, 03 छक्के) की पारी खेलकर आउट हुए.

नितीश रेड्डी ने 15 गेंद में 30 रन (04 चौका, 01 छक्का) और हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंद में 34 रन (05 चौका, 01 छक्का) की पारी से हैदराबाद ने विशाल स्कोर बनाया. अनिकेत (07) और अभिनव मनोहर (00) तुषार देशपांडे की दो लगातार गेंदों पर आउट हुए. ईशान किशन ने शतक जड़ा और 106 रन बनाकर नाबाद लौटे.

242 रन ही बना सकी राजस्थान रॉयल्स की टीम

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 287 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल (01 रन), रियान पराग (04) और नितीश राणा (11 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया. इसके बाद संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के बीच 111 रन की साझेदारी हुई. संजू सैमसन 37 में 66 रन और ध्रुव जुरेल 35 गेंद में 70 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.

TRENDING NOW

आखिरी के ओवरों में शिमरन हेटमायर ने 23 गेंद में 42 रन (01 चौका, 04 छक्के) और शुभम दुबे ने 11 गेंद में 34 रन (01 चौका, 04 छक्के) की तेजतर्रार पारी खेली, मगर राजस्थान रॉयल्स की टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई.