×

ईशान किशन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें वास्तव में विश्व कप के लिए तैयार किया जा सकता है: प्रज्ञान ओझा

प्रज्ञान ओझा का कहना है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले विश्व कप के लिए युवा क्रिकेटर ईशान किशन को तैयार करना चाहिए।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 11, 2022 8:52 AM IST

पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) का कहना है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले विश्व कप के लिए युवा क्रिकेटर ईशान किशन (Ishan Kishan) को तैयार करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि टीम मैनेजमेंट को विश्व कप से पहले किशन को आत्मविश्वास हासिल करने के लिए और मौके देने चाहिए।

ओझा ने क्रिकबज के हवाले कहा, “देखिए ईशान किशन को आप विश्व कप के लिए वास्तविक रूप से तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा, वो बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे क्योंकि अभी खेलने वाले खिलाड़ी सभी युवा और नए खिलाड़ी हैं।”

उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि उन्होंने 40-50 मैच खेले हैं, इसलिए जब ये सब अच्छा चल रहा है तो मुझे लगता है कि अगर आपको किसी को मौका देने की जरूरत है तो वो ईशान किशन हो सकते हैं।”

TRENDING NOW

टीम इंडिया पहले ही दो जीत दर्ज कर वनडे सीरीज अपने नाम कर चुकी है, लेकिन ओझा को नहीं लगता कि शुक्रवार को होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे के लिए भारत को ज्यादा बदलाव करने की जरूरत है। ओझा ने कहा, “कप्तान का निर्णय है कि शिखर आएंगे इसके अलावा मुझे नहीं लगता कि बहुत अधिक बदलाव की जरूरत है।”