×

इशांत शर्मा ने टीम इंडिया के साथ नेट पर गेंदबाजी की

टीम इंडिया विशाखापत्तनम के वाईएसआर स्टेडियम में दूसरा वनडे मैच खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 23, 2018 8:29 PM IST

भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने गुरूवार को भारतीय टीम के नेट्स पर गेंदबाजी की जिससे साफ होता है कि उनकी टखने की चोट पहले से बेहतर है। उन्हें पिछले महीने इंग्लैंड में पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान ये चोट लगी थी।

इस 30 वर्षीय गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले भारतीय टीम के लिए लगे नेट्स पर करीब आधे घंटे तक गेंदबाजी की। भारतीय टीम के साथी खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने से पहले इशांत ने डा वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में वार्म अप किया।

बीसीसीआई ने इशांत का वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि वो चोट से उबरने की प्रक्रिया में सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इशांत की वापसी से भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी जो इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी में जुटी है।

वो कई बार भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जा चुके हैं और सभी को याद है कि पर्थ में उन्होंने रिकी पोटिंग को काफी परेशान किया था। हाल में दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने जिम में पसीना बहाने की फोटो ट्वीट की थी। सितंबर में केनिंगटन ओवल में पांचवें टेस्ट में चौथे दिन सुबह एक ओवर गेंदबाजी करने के बाद वो लड़खड़ाने लगे थे। इंग्लैंड में सीरीज में इशांत भारत के लिये शानदार गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज रहे थे जिन्होंने 18 विकेट चटकाए।

TRENDING NOW

(पीटीआई)