×

ब्रेथवेट का 'डाइविंग कैच' लपकने से खुश हैं पेसर ट्रेंट बोल्‍ट

बोले- ईमानदारी से कहूं तो ये थोड़ा विशेष रहा

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Jun 23, 2019, 04:35 PM (IST)
Edited: Jun 23, 2019, 04:37 PM (IST)

तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि टीम के प्रशंसक उनके ‘डाइविंग कैच’ लपकने से खुश होंगे जिससे न्यूजीलैंड ने विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को महज 5 रन से शिकस्त दी।

पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ धोनी-जाधव की बल्लेबाजी से खुश नहीं थे तेंदुलकर

वेस्टइंडीज के शनिवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में डे नाइट मैच में 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 164 रन पर सात विकेट गिर गए थे। जब टीम ने नौंवा विकेट गंवाया तब भी उन्हें जीत के लिए 47 रन की दरकार थी।

कार्लोस ब्रेथवेट ने 101 रन से वनडे में पहला शतक जड़ा जबकि इससे पहले वह पिछले 37 मैचों में एक बार ही अर्धशतक जड़ सके हैं।

जीत के लिए छह रन की जरूरत थी और ब्रेथवेट ने 49वें ओवर की अंतिम गेंद पर ऊंचा शॉट लगाया लेकिन बोल्ट ने लांग ऑन पर बाउंड्री पर उनका शानदार कैच लपका और वेस्टइंडीज की पारी समाप्त की।

पढ़ें: कोहली-बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में मिलेगा आराम

बोल्ट ने गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट झटके थे। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो ये थोड़ा विशेष रहा।’

उन्होंने कहा, ‘खेल ऐसा ही होता है। इसका हिस्सा होकर खुश हूं। मुझे भरोसा है कि न्यूजीलैंड में काफी प्रशंसक इस नतीजे को देखकर खुशियां मना रहे होंगे। मुझे भरोसा है कि इससे आगे के लिए आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।’

TRENDING NOW

बोल्ट ने कहा, ‘शुरू में मुझे लगा कि यह रस्सी के अंदर की तरफ ही आएगा। यह छक्के के लिए ही आया था लेकिन इसे लपककर खुश हूं।’