×

एक जीत के बाद ही पनेसर ने देखा इतना बड़ा ख्वाब, बोले- भारत का सफाया कर सकता है इंग्लैंड

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम पर निशाना साधा है. इंग्लैंड ने भारत को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच (India vs England) में 28 रन से हरा दिया था. सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम (IND vs ENG) में खेला जाएगा. पनेसर...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jan 30, 2024, 08:55 AM (IST)
Edited: Jan 30, 2024, 08:59 AM (IST)

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम पर निशाना साधा है. इंग्लैंड ने भारत को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच (India vs England) में 28 रन से हरा दिया था. सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम (IND vs ENG) में खेला जाएगा. पनेसर का मानना है कि इंग्लैंड पांच मैचों की इस सीरीज में भारत का सफाया भी कर सकता है, बशर्ते ओली पोप (Ollie Pope) और टॉम हार्टली (Tom Heartly) इसी तरह खेलते रहें.

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में पनेसर ने कहा कि अगर पोप और हार्टली हैदराबाद के अपने प्रदर्शन को दोहरा सकें तो इंग्लैंड पांचों टेस्ट मैच जीत (Monty Panesar on Ind vs Eng) सकता है. पोप ने हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में 196 रन बनाए थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. वहीं अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले हार्टली ने दूसरी पारी में सात विकेट लेकर इंग्लैंड को कमाल की जीत दिलाई थी.

अगर ऐसा ही खेले पोप तो हो सकता है वाइटवाश…

पनेसर ने कहा, ‘अगर ओली पोप और टॉम हार्टली अगर इसी तरह खेलते रहे तो वाइटवाश हो सकात है. इंग्लैंड 5-0 से टेस्ट सीरीज जीत सकती है. ऐसा हो सकता है अगर ओली पोप और टॉम हार्टली इसी तरह खेलते रहें.’

इस पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा, ‘यह एक बहुत बड़ी जीत है. किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा हो सकता है. हर कोई सोच रहा था कि 190 रन से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड मैच हार जाएगा लेकिन ओली पोप ने एक कमाल की पारी खेली. यह लंबे समय में देखी गई सर्वश्रेष्ठ पारी थी और रोहित शर्मा को कुछ पता नहीं चल रहा था कि क्या किया जाए.

पनेसर ने यह भी काह कि यह इंग्लैंड की सबसे अच्छी जीत में शामिल है. उन्होंने कहा यह ऐसा लगता है कि जैसे इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप जीत लिया हो. भारत ने बीते दस साल में अपनी घरेलू धरती पर सिर्फ चार टेस्ट मैच हारे हैं.

TRENDING NOW

पनेसर ने कहा, ‘यह विदेशी धरती पर इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत में शामिल था. यह इंग्लैंड के लिए बड़ी खबर है. ऐसा लगता है कि जैसे वर्ल्ड कप जीत गए हों.’