×

श्रेयस अय्यर जिस तरह आउट हुए... क्यों फूटा संजय मांजरेकर का गुस्सा ?

श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में हैं. पहले मैच में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 97 रन बनाए थे, फिर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी 52 रन बनाकर नाबाद लौटे, मगर राजस्थान के खिलाफ वह पहले ओवर में ही आउट हो गए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 6, 2025 2:46 PM IST

Sajay Majarekar on shreyas Iyers dismissal: आईपीएल 2025 में शनिवार को पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. पंजाब किंग्स को इस सीजन पहली हार मिली है. इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर फ्लॉप रहे और जोफ्रा ऑर्चर के पहले ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आउट होने पर अपनी बात रखी, उन्होंने कहा कि अय्यर जिस तरह से आउट हुए, वह ड्रेसिंग रूम में गलत संदेश देता है.

राजस्थान रॉयल्स के 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रेयस अय्यर ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वह गेंद को सही से पढ़ नहीं पाए और बोल्ड हो गए, अय्यर केवल 10 रन बनाकर आउट हो गए और टीम की शुरुआत बहुत खराब हो गई.

इस साल आईपीएल में अय्यर शानदार फॉर्म में रहे हैं, उन्होंने पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 97 रन बनाए थे, फिर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी 52 रन बनाकर नाबाद लौटे, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वह जल्दी आउट हो गए.

बात सिर्फ आउट होने की नहीं है: मांजरेकर

मांजरेकर ने कहा, श्रेयस अय्यर का इस तरह आउट होना देखना मेरे लिए बहुत मुश्किल था, वह शॉट बहुत खराब था, बात सिर्फ आउट होने की नहीं है, बल्कि जब कोई कप्तान इस तरह आउट होता है, तो बाकी खिलाड़ियों को अच्छा महसूस नहीं होता, उस विकेट का असर सिर्फ एक बल्लेबाज के आउट होने से कहीं ज्यादा था.

मैच की पूरी कहानी

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल और रियान पराग की शानदार पारियों की मदद से 205/4 का स्कोर खड़ा किया, यह इस मैदान पर पहला 200 से अधिक का स्कोर था. 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत बहुत खराब रही। पहले ही ओवर में आर्चर ने प्रियंश आर्य (0) और श्रेयस अय्यर (10) को आउट कर दिया, फिर संदीप शर्मा ने मार्कस स्टोइनिस को सिर्फ 1 रन पर आउट कर दिया.

TRENDING NOW

पंजाब किंग्स ने 4 ओवर में 26 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद नेहाल वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल ने मिलकर 88 रन की साझेदारी करके टीम को संभालने की कोशिश की, वढेरा ने अर्धशतक लगाया, लेकिन दोनों की साझेदारी जल्दी ही टूट गई, इसके बाद संदीप शर्मा, महीश तीक्षणा और आर्चर ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को भी जल्दी आउट कर दिया और पंजाब को इस सीजन की पहली हार मिल गई.