×

Jacques Kallis Baby: 47 साल के जैक कैलिस दूसरी बार बने पिता, वाइफ ने बेटी को दिया जन्म

कैलिस की गिनती दुनिया के महान ऑलराउंडरों में होती है. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 20, 2023 12:57 AM IST

Jacques Kallis Blessed With Baby Girl: साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस पिता बन गए हैं. कैलिस दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी वाइफ ने 19 अप्रैल 2023 को एक बेटी को जन्म दिया. दुनिया के महान ऑलराउंडरों में शुमार कैलिस ने अपने फैंस के साथ पिता बनने की खुशी साझा की. उन्होंने अपनी वाइफ और बेटी की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की.

उन्होंने लिखा, “आज सुबह 8:37 बजे हमारी खूबसूरत बच्ची क्लो ग्रेस कैलिस पैदा हुई। 2.88 किग्रा वजन की हमारी छोटी राजकुमारी ने पहले ही डैडी को अपनी छोटी उंगली में लपेट लिया है. माँ और बेटी दोनों हेल्दी हैं. जोशी को अपनी छोटी बहन प्यारी लगी है। हमारा दिल खुशी से धड़क रहा हैं!”

 

कैलिस ने जनवरी 2019 में कैलिस ने चार्लीन एंगेल्स से शादी की थी. उनका पहले से ही एक बेटा है जो 11 मार्च 2020 को पैदा हुआ था. 47 साल के महान ऑलराउंडर कैलिस 2014 में ही क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. उन्होंने साल 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट मैच के जरिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. कैलिस ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेला था.

कैलिस की गिनती दुनिया के महान ऑलराउंडरों में होती है. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 517 मैचों की 619 पारियों में 25534 रन बनाए. साथ ही उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 577 विकेट अपने नाम किए.

TRENDING NOW

इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा उन्होंने IPL और दुनियाभर की T20 लीग में अपने खेल का लोहा मनवाया. IPL में 98 मैचों में 28.55 के औसत से 2427 रन बनाने के अलावा उन्होंने 65 विकेट भी अपने नाम किए. हाल ही में कैलिस दोहा में खेली गई लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स में वर्ल्ड जायंट्स की ओर से खेलते नजर आए थे.