×

100 मीटर से लंबे छक्के लगाता है जम्मू-कश्मीर का बल्लेबाज, आईपीएल में मिलेंगे करोड़ो रु. !

मंज़ूर अहमद डार पर लग सकती है बड़ी बोली

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - January 8, 2018 3:06 PM IST

© Getty Images
© Getty Images

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए 27 और 28 जनवरी को खिलाड़ियों की बोली लगनी है। इस बोली के दौरान कई खिलाड़ी करोड़ों के दाम बिकेंगे, जिनमें से एक नाम मंज़ूर अहमद डार का भी हो सकता है। मंज़ूर अहमद डाल जम्मू-कश्मीर के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं जो टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के लिए खेल रहे हैं। मंज़ूर अहमद बेहद ही आक्रामक बल्लेबाज़ हैं जो अपने लंबे-लंबे छक्कों के लिए मशहूर हैं। 24 साल के मंज़ूर काफी लंबे-चौड़े कद के हैं और वो गेंद को काफी दूर तक हिट करते हैं।

मंज़ूर अहमद डार को मिस्टर 100 मीटर सिक्सर भी कहा जाता है। जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम के कोच अब्दल क़य्यूम ने कहा कि मंज़ूर हमारे मिस्टर 100 मीटर सिक्सर हैं. वो बॉल को काफी ज़ोर से मारता है। पिछले साल पंजाब के साथ हुए एक मैच में मंज़ूर ने कई छक्के लगाए जो सभी 100 मीटर से लंबे थे। मंज़ूर की इस ताकत का राज़ उनका रोजाना का काम है। दरअसल मंज़ूर अहमद डार वेटलिफ्टर और कबड्डी के खिलाड़ी भी रह चुके हैं साथ ही वो लकड़ी से बना सामान बनाने का काम भी करते हैं।

Chris Lynn ruled out of Australia-England ODIs: Glenn Maxwell back in frame

TRENDING NOW

मंज़ूर सिर्फ लंबे-लंबे शॉट्स ही नहीं बल्कि बड़ी पारियां भी खेलते हैं। मंज़ूर की मानें तो जब से उन्होंने क्रिकेट शुरू किया है वो तकरीबन 100 से ज़्यादा शतक लगा चुके हैं। यही नहीं मंज़ूर एक मीडियम पेसर गेंदबाज़ भी हैं, उनका कद 6 फीट 2 इंच है और उन्हें पिच से अच्छा उछाल भी मिलता है। मतलब मंज़ूर अहमद डार का खेल हार्दिक पांड्या से मिलता-जुलता है जिनका करियर भी आईपीएल से शुरू हुआ था और आज वो भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक हैं। क्या पता मंजूर अहमद डार का करियर भी हार्दिक पांड्या की तरह ही आईपीएल से शुरू हो और एक दिन वो टीम इंडिया की नीली जर्सी में भी दिखाई दें।