×

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, वनडे सीरीज: चोटिल क्रिस लिन की जगह टीम में वापस आ सकते हैं ग्लेन मैक्सवेल

क्रिस लिन को पीटर हैंड्सकॉम्ब की जगह ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम में जगह मिली थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - January 8, 2018 2:51 PM IST

खराब फॉर्म की वजह से ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर चले रहे ग्लेन मैक्सवेल को एक सुनहरा मौका मिला है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस लिन चोटिल हो गए हैं और खबर है कि मैक्सवेल को उनकी जगह टीम में लिया जा सकता है। लिन पहले भी कंधे की चोट की वजह से लंबे समय कर क्रिकेट से दूर रहे थे और अब वनडे सीरीज से कुछ दिन पहले लिन को लगी इस चोट ने मैक्सवेल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के दरवाजे खोल दिए हैं। हालांकि अभी मैक्सवेल का चयन अभी तय नहीं है लेकिन लिन के सीरीज से बाहर होने के बाद चयनकर्ताओं के पहला विकल्प मैक्सवेल ही होंगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/live-cricket-score-in-hindi-india-vs-south-africa-1st-test-day-4-at-cape-town-676380″][/link-to-post]

लिन वनडे सीरीज से बाहर होकर काफी नाखुश हैं, इस बारे में उन्होंने कहा, “ये काफी निराशाजनक है और मैं वनडे सीरीज में खेलने का मौका छूटने से बहुत दुखी हूं लेकिन मुझे पता है कि आगे कि योजना के सामने ये छोटी बात है। मैं अपने आप को बेहतर बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहा हूं। अच्छी बात ये है कि मेरा कंधा अब पूरी तरह से ठीक है। मैं फिर से कोशिश करूंगा और मुझे भरोसा है कि मैं फिर से अच्छा क्रिकेट खेल पाउंगा।” क्रिस लिन को पीटर हैंड्सकॉम्ब की जगह ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया था।

TRENDING NOW

खराब फॉर्मे से जूझ रहे मैक्सवेल ने पिछले 22 वनडे मैचों में केवल 22 रन बनाए हैं। भारत दौरे पर भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। टीम इंडिया के साथ वनडे सीरीज के दौरान उनके शॉट सेलेक्शन पर काफी सवाल उठे थे। ऐसे में अगर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिलता है तो ये मैक्सवेल के लिए खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा।