×

इंग्लैंड क्रिकेट छोड़ने की अटकलों पर जेसन रॉय का आया बड़ा बयान, बोले- मेरी प्राथमिकता...

इंग्लिश मीडिया में ऐसी रिपोर्ट चल रही हैं कि मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में खेलने के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आकर्षक ऑफर मिला है जिसके चलते इंग्लिश खिलाड़ी ECB का कॉन्ट्रेक्ट छोड़ने पर विचार कर रहे हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 25, 2023 11:52 PM IST

इंग्लैंड क्रिकेट इन दिनों अपने खिलाड़ियों की वजह से चर्चा में हैं. पिछले दिनों खबर आई थी कि इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी अपने देश के क्रिकेट बोर्ड यानी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से नाता तोड़ कर IPL फ्रेंचाइजियों से सालाना कॉन्ट्रेक्ट साइन कर सकते हैं. अब खबर आई है कि जेसन रॉय संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में होने वाले मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के उद्घाटन सत्र में खेलने के लिए इंग्लिश बोर्ड के साथ संबंध तोड़ सकते हैं.

इंग्लिश मीडिया में ऐसी रिपोर्ट चल रही हैं कि मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में खेलने के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आकर्षक ऑफर मिला है जिसके चलते इंग्लिश खिलाड़ी ECB का कॉन्ट्रेक्ट छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि इस मामलें में अब जेसन रॉय ने सफाई दी है.

जेसन रॉय ने इंस्टाग्राम पर अपना एक बयान जारी किया है और मीडिया में चल रही उन सभी अटकलों के बीच अपनी बात रखी है जिसमें कहा जा रहा है कि वह इंग्लैंड क्रिकेट से नाता तोड़ने जा रहे हैं.

जेसन रॉय ने अपने बयान में कहा, “पिछले 24 घंटों में कुछ अवांछित अटकलों के बाद मैं स्पष्ट करना चाहता था कि मैं ‘इंग्लैंड से दूर नहीं जाऊंगा.” रॉय ने कहा, “मेजर लीग क्रिकेट में भाग लेने के बारे में ईसीबी के साथ मेरी स्पष्ट बातचीत हुई है. ECB प्रतियोगिता में मेरे खेलने से तब तक खुश था जब तक उन्हें कॉन्ट्रेक्ट के बाकी बचे साल के लिए मुझे भुगतान नहीं करना पड़ता था.”

बयान में आगे कहा गया, “एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे गौरवपूर्ण क्षण है. मुझे उम्मीद है कि मैं इंग्लैंड के लिए और कई साल खेलूंगा, यही मेरी प्राथमिकता है.”

 

जेसन रॉय का ईसीबी के साथ एक इन्क्रीमेंटल डील है. ईसीबी इन्क्रीमेंटल कॉन्ट्रेक्ट 66,000 पाउंड सालाना हैं और प्रभावी रूप से काउंटी वेतन के टॉप-अप के रूप में कार्य करता हैं. KKR के सलामी बल्लेबाज ने कहा, “बिना किसी सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट वाले सिंगल फॉर्मेट के खिलाड़ी के रूप में, मैं इस (MLC) प्रतियोगिता में खेलने चाहता था क्योंकि वर्तमान में इसका इंग्लैंड के शेड्यूलिंग के साथ कोई टकराव नहीं है. जितना संभव हो उतना प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी के रूप में यह मेरे लिए फायदेमंद है.”

TRENDING NOW

जेसन रॉय के बयान पर ईसीबी का भी रिएक्शन आया है. ECB ने कहा है कि मेजर लीग क्रिकेट में खेलने को लेकर जेसन रॉय ने अपने कॉन्ट्रैक्ट के बचे हुए हिस्से को छोड़ दिया है. इसको लेकर बोर्ड और जेसन रॉय दोनों राजी हो गए हैं. साथ ही ECB ने साफ कर दिया है कि इसका असर जेसन रॉय के सेलेक्शन पर नहीं पड़ेगा.