×

T20 World Cup 2021 से बाहर हुए जेसन रॉय; इंग्लैंड टीम में शामिल हुए जेम्स विंस

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 8, 2021 6:00 PM IST

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) हैमस्ट्रिंग इंजरी के बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद इवेंट टेक्निकल कमेटी ने इंग्लैंड की टीम में चोटिल रॉय की जगह जेम्स विंस (James Vince) को शामिल किए जाने की मंजूरी दी है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज विंस, जिन्होंने 13 टेस्ट, 19 वनडे और 13 T20I खेले हैं, को चोट के कारण रॉय के बाहर होने के बाद एक विकल्प के रूप में चुना गया था।

COVID-19 और क्वारेंटीन नियमों के मद्देनजर विंस को स्क्वाड में शामिल प्रमुख खिलाड़ियों के सात रिजर्व के तौर पर रखा गया था और अब वो मुख्य स्क्वाड में बिना किसी परेशानी से शामिल हो सकते हैं।

किसी खिलाड़ी के विकल्प को चुनने के लिए इवेंट तकनीकी समिति की स्वीकृति की आवश्यकता होती है, ताकि अतिरिक्त खिलाड़ी को आधिकारिक तौर पर टीम में जोड़ा जा सके।

इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा जब शनिवार शाम को चल रहे टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में रन लेते समय सलामी बल्लेबाज रॉय हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आने के बाद मैदान से बाहर चले गए।

TRENDING NOW

मामला पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर हुआ, जब जॉस बटलर और रॉय ने एक रन लिया और अचानक सलामी बल्लेबाज रॉय पैर पकड़कर जमीन पर बैठ गए। चोट का प्रभाव ऐसा था, कि ऑलराउंडर को टीम के साथी टॉम कर्रन और इंग्लैंड के फिजियो की मदद से 31 साल के रॉय को मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।