×

इस लीग में खेलने के लिए जेसन रॉय इंग्लैड क्रिकेट से नाता तोड़ने के लिए तैयार: रिपोर्ट

मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 13-30 जुलाई को टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में होने वाला है और इस लीग को भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों से महत्वपूर्ण सपोर्ट मिल रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 25, 2023 11:52 PM IST

इंग्लैंड क्रिकेट से एक बड़ी खबर आ रही है. इंग्लैंड के व्हाईट बॉल के खिलाड़ी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी ECB से नाता तोड़ने पर विचार कर रहे हैं. इसके पीछे संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में होने वाले मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के उद्घाटन सत्र को बताया जा रहा है. दरअसल, मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में खेलने के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आकर्षक प्रस्ताव मिला है जिसके चलते इंग्लिश खिलाड़ी ECB कॉन्ट्रेक्ट छोड़ने के विचार पर बातचीत कर रहे हैं.

फुल सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट वाले इंग्लिश खिलाड़ियों के इस साल एमएलसी में शामिल होने की संभावना नहीं है लेकिन ईएसपीएनक्रिकइन्फो का मानना है कि जेसन रॉय, जिनकी ईसीबी के साथ एक इन्क्रीमेंटल डील है, लीग में खेलने के लिए अपने कॉन्ट्रेक्ट को समाप्त करने की योजना बना रहे हैं.

रीस टॉप्ली भी अपने साथी जेसन रॉय के नक्शेकदम पर चल रहे हैं हालांकि उनका निर्णय पिछले महीने कंधे की सर्जरी के बाद उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा.

मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 13-30 जुलाई को टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में होने वाला है और इस लीग को भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों से महत्वपूर्ण सपोर्ट मिल रहा है. इस लीग की छह फ्रेंचाइजी में से चार में ऐसे निवेशक हैं जो आईपीएल टीमों के मालिक हैं, जबकि अन्य दो में क्रिकेट विक्टोरिया और क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स की हिस्सेदारी है.

ईसीबी इन्क्रीमेंटल कॉन्ट्रेक्ट 66,000 पाउंड सालाना हैं जो काउंटी तनख्वाह से इतर है. 2022-23 अनुबंध चक्र के लिए 6 खिलाड़ियों के पास ऐसी डील हैं जिनमें हैरी ब्रूक, डेविड मालन, मैथ्यू पॉट्स, जेसन रॉय, रीस टॉप्ली और डेविड विली शामिल हैं.

TRENDING NOW

ईएसपीएनक्रिकइन्फो का मानना है कि जेसन रॉय के एमएलसी में एलए नाइट राइडर्स की ओर से खेलने की सबसे ज्यादा संभावना है. सरे को उम्मीद है कि रॉय ब्लास्ट सीजन के अंत और द हंड्रेड की शुरुआत के बीच खेल सकते हैं. हालांकि रॉय को ऐसा करने के लिए अपने इन्क्रीमेंटल कॉन्ट्रेक्ट से मुक्त होने के लिए राजी होना होगा.