×

नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट: सर्रे के फाइनल ग्रुप मैच से बाहर हुए चोटिल जेसन रॉय

चेहरे पर चोट की वजह से जेसन रॉय सर्रे के लिए फाइनल मैच में नहीं खेल पाएंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 18, 2018 1:20 PM IST

इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय चोट के चलते टी20 ब्लास्ट में सर्रे के फाइनल ग्रुप मैच से बाहर हो गए हैं। सर्रे के लिए टी20 टूर्नामेंट खेल रहे रॉय के चेहरे पर चोट लगी है, जिसका कारण कोई और नहीं बल्कि रॉय खुद हैं।

हैम्पशायर के खिलाफ मैच में पहली ही गेंद पर आउट होने के बाद निराश हुए रॉय ने ड्रेसिंग रूम में अपना बल्ला जमीन पर पटक दिया जो कि पलटकर उनके ही चेहरे पर जा लगा। रॉय इस वाकये से काफी शर्मिंदा हैं। उन्होंने कहा, “मैं काफी शर्मिंदा हूं और अपने साथियों और फैंस से माफी मांगता हूं।”

रॉय ने आगे कहा, “गुरुवार शाम के मैच में आउट होने के बाद मैने अपना बल्ला गुस्से में जमीन पर फेंका। मैं इससे पहले कभी भी इतना प्रेरित और सकारात्मक नहीं रहा हूं। और मैं आपको ये भरोसा दिलाता हूं कि मैं अपनी गलतियों से सीखूंगा क्योंकि मैं ही अपना सबसे बड़ा समीक्षक हूं।”

TRENDING NOW

सर्रे शुक्रवार को ग्लेमोर्गन के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी। सर्रे को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। रॉय के बाहर होने से सर्रे टीम को तगड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर स्कॉट बॉर्थविक पहले ही कलाई में चोट के चलते पहले ही टीम से बाहर हो गए हैं, ऐसे में अहम मुकाबले से पहले रॉय का बाहर होना सर्रे को भारी पड़ सकता है।