×

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, टूटा 47 साल पुराना रिकॉर्ड, इस दिग्गज को पीछे छोड़ा

सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को अपना शिकार बनाया. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह का यह 32वां विकेट है, इसके साथ ही उन्होंने खास रिकॉर्ड बनाया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 4, 2025 8:51 AM IST

Jasprit Bumrah creates history in Australia: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है. जसप्रीत बुमराह भारत के लिए विदेश में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने दिग्गज बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ दिया है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है. सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को अपना शिकार बनाया. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह का यह 32वां विकेट है. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी है. लाबुशेन के विकेट के साथ ही बुमराह ने दिग्गज भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम विदेश टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 31 विकेट था, जो उन्होंने 1977-78 में हासिल किया था. बुमराह ने 47 साल पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए खास उपलब्धि हासिल की है.

विदेश में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट

32 विकेट vs ऑस्ट्रेलिया- जसप्रीत बुमराह (2024/25)
31 विकेट vs ऑस्ट्रेलिया- बिशन बेदी (1977/78)
28 विकेट vs ऑस्ट्रेलिया- बीएस चंद्रशेखर (1977/78)
27 विकेट vs वेस्टइंडीज- सुभाष गुप्ते (1952-53)

वहीं ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह टॉप पर हैं. इस लिस्ट में बिशन सिंह बेदी के अलावा दिग्गज कपिलदेव का नाम भी शामिल है.

ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट

32 विकेट- जसप्रीत बुमराह (2024/25)
31 विकेट- बिशन बेदी (1977/78)
28 विकेट- बीएस चंद्रशेखर (1977/78)
25 विकेट- ईएएस प्रसन्ना (1967/68)
25 विकेट- कपिल देव (1991/92)

TRENDING NOW

इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह की बराबरी भी कर ली है. हरभजन के नाम भी 32 विकेट है.