×

जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

मेलबर्न में बुमराह ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और नौ विकेट चटकाए, हालांकि इस टेस्ट मैच में भारत को 184 रन से हार का सामना करना पड़ा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 1, 2025 2:43 PM IST

Jasprit Bumrah ICC Ranking: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बुमराह ने बुधवार को आईसीसी की ताजा रैंकिंग में 907 अंक हासिल कर लिया. इसके साथ ही उन्होंने दिग्गज रविचंद्रन अश्विन के सर्वकालिक भारतीय रेटिंग-पॉइंट रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. अश्विन की उच्चतम रेटिंग 904 थी, जो उन्होंने दिसंबर 2016 में हासिल की थी.

907 रैंकिंग अंकों ने बुमराह को इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुड के साथ सर्वकालिक सूची में संयुक्त 17वें स्थान पर पहुंचा दिया. पिछले हफ्ते मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले बुमराह ने गेंदबाजों की रैंकिंग में अश्विन के रिकॉर्ड (904) की बराबरी की थी.

मेलबर्न में बुमराह ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और नौ विकेट चटकाए और नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज के रूप में अपनी बढ़त मजबूत करने में मदद की. हालाकि मेलबर्न में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.

पैट कमिंस ने भी लगाई छलांग

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एमसीजी में छह विकेट लेने के बाद 15 रेटिंग अंक अर्जित किए और एक पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 184 रन की जीत के दौरान दो पारियों में 90 महत्वपूर्ण रन बनाने के बाद टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में तीसरा स्थान भी हासिल किया.

TRENDING NOW

जायसवाल और नीतीश रेड्डी को फायदा

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहली पारी में 82 रन की पारी खेली जिससे वह 854 रेटिंग अंकों के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गए, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी के पहले टेस्ट शतक ने उन्हें टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 20 पायदान ऊपर चढ़कर 53वें स्थान पर पहुंचा दिया.