×

'जसप्रीत बुमराह फिट, मुंबई के अगले मैच में खेल सकते हैं'

दिल्‍ली के खिलाफ मुकाबले में रविवार को गेंदबाजी करते हुए बुमराह चोटिल हो गए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - March 25, 2019 7:13 PM IST

मुंबई और दिल्ली के बीच रविवार को हुए मुकाबले में चोटिल हुए भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट हैं। बुमराह को दिल्ली की पारी की आखिरी गेंद पर कंधों में दिक्कत हुई थी जिसके कारण वह बल्लेबाजी करने भी नहीं आए थे। इस वजह से उनकी चोट को लेकर चिंता बढ़ी थी। लेकिन, अब पता चला है कि टीम प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर उन्हें बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा। बुमराह विश्व कप में भारत के लिए बेहद खास खिलाड़ी माने जा रहे हैं।

पढ़े:- लसिथ मलिंगा मुंबई के लिए दो मैच खेल सकते हैं: रिपोर्ट

मुंबई की टीम के करीबी एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि बुमराह के कंधे में अकड़न थी लेकिन टीम होटल पहुंचने तक उनकी स्थिति सामान्य हो गई थी। वह फिट हैं। सूत्र ने कहा, “वह फिट हैं और उनके कंधों में बस थोड़ा सा खिंचाव आया था जो बहुत गंभीर नहीं था। वह भारतीय टीम एवं मुंबई, दोनों का अभिन्न हिस्सा हैं और विश्व कप नजदीक होने के कारण प्रबंधन ने एहतियातन उन्हें रविवार को बल्लेबाजी करने के लिए नहीं भेजा।”

पढ़ें: हमें निश्चित करना होगा कि रिषभ पंत के खिलाफ ओवरप्लान ना करें

विराट कोहली और टीम प्रबंधन भी बुमराह की चोट से चिंतित थे। भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फारहर्ट ने बुमराह का हालचाल जानने के लिए सोमवार सुबह मुंबई के फिजियो नितिन पटेल से संपर्क किया।

TRENDING NOW

सूत्र ने कहा, “हर कोई चिंतित था और पैट्रिक ने सोमवार सुबह नितिन से बात की ताकि बुमराह की स्थिति का पता लगाया जा सके और यह तय किया जा सके कि भविष्य में क्या कदम उठाना है क्योंकि बुमराह मई में होने वाले विश्व कप में भाग लेने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। हालांकि, चिंता की कोई बात नहीं है और बुमराह के अगले मैच में मैदान पर उतरने की संभावना है।”