×

आरसीबी के खिलाफ मैच से मुंबई इंडियंस को मिली खुशखबरी, जसप्रीत बुमराह टीम के साथ जुड़े

बुमराह चोट की वजह से लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, उन्हें इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौर पर चोट लगी थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 6, 2025 12:25 PM IST

Jasprit Bumrah joins Mumbai Indians: आईपीएल 2025 में खराब दौर से गुजर रही मुंबई इंडियंस को बड़ी राहत मिली है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम के साथ जुड़ गए हैं. सात अप्रैल को मुंबई इंडियंस और आरसीबी का मुकाबला खेला जाना है. हालांकि बुमराह के इस मैच में खेलने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है.

मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो जारी कर जसप्रीत बुमराह के टीम के साथ जुड़ने की जानकारी दी है. बुमराह चोट की वजह से लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. उन्हें इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोट लगी थी, सर्जरी के बाद वह बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं.

पांच बार की चैंपियन टीम ने अपने सोशल मीडिया पर बुमराह के लौटने की खबर साझा की है और कैप्शन दिया है, “दहाड़ने के लिए तैयार”. बुमराह मुंबई इंडियंस की टीम से शनिवार शाम को जुड़े, इससे पहले उन्होंने सुबह सीओई में अभ्यास मैच खेला और उसके बाद मेडिकल टीम से हरी झंडी मिल गई.

बुमराह की उपलब्धता के बारे में आधिकारिक तौर पर तब पता चलेगा जब मुंबई इंडियंस रविवार शाम 5:30 बजे प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, उसके बाद शाम 6 से 9 बजे तक वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास शुरू करेगी.

बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए चटकाए हैं 165 विकेट

2013 में आईपीएल में डेब्यू करने के बाद से वह मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी आक्रमण का आधार रहे हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 133 मैच खेले हैं और 165 विकेट लिए हैं. पीठ की चोट के कारण वह एकमात्र सीजन 2023 में नहीं खेल पाए थे, वह आईपीएल 2025 के शुरुआती चार मैचों में भी नहीं खेल सके हैं.

TRENDING NOW

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को मिली है तीन हार

मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2025 में अब तक निराश किया है. मुंबई इंडियंस ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मुकाबले गंवाए हैं, वहीं केकेआर के खिलाफ टीम को जीत मिली है.