×

जसप्रीत बुमराह की चोट की जानकारी रहेगी 'सीक्रेट', बीसीसीआई ने इस दिग्गज को सौंपी बड़ी जिम्मेवारी

जसप्रीत बुमराह छह महीने से ज्यादा समय से क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने सितंबर 2022 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - March 25, 2023 9:27 AM IST

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से लंबे समय से बाहर हैं. सितंबर 2022 के बाद बुमराह ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. वह इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का हिस्सा भी नहीं होंगे. जसप्रीत बुमराह की बैक इंजरी की समस्या को लेकर उनकी सर्जरी न्यूजीलैंड में होनी है. बुमराह की सर्जरी प्रक्रिया और उसके अपडेट की जानकारी सिर्फ एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण के पास ही होगी. बुमराह वीवीएस लक्ष्मण की निगरानी में ही रहेंगे.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह के इंजरी और सर्जरी अपडेट के लिए वीवीएस लक्ष्मण को एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया है. बीसीसीआई सेलेक्टर्स को भी इसकी जानकारी नहीं मिलेगी.

बीसीसीआई के सूत्र के इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि बीसीसीआई में कई लोगों को बुमराह की चोट की जानकारी नहीं है. वीवीएस लक्ष्मण को उनसे और फिजियो से बातचीत के लिए अनुमति दी गई है. सेलेक्टर्स को बताया गया है कि बुमराह के चोट से जुड़ी अपडेट आने पर उन्हें बताया जाएगा.

29 साल का भारतीय तेज गेंदबाज बैक इंजरी की समस्या से परेशान हैं. इंग्लैंड दौरे के बाद उन्हें यह परेशानी हुई, जिसकी वजह से वह एशिया कप, टी-20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में नहीं खेल सके. साल 2023 की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अचानक चुना गया, मगर वह इंजरी की वजह से टीम का हिस्सा नहीं हो सके. बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज को भी मिस किया और वह आईपीएल से भी बाहर हो चुके हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उनके हिस्सा लेने पर सस्पेंस हैं, जो इस साल जून में इंग्लैंड में होना है.

TRENDING NOW

जानकारी के मुताबिक जसप्रीत बुमराह की चोट काफी गंभीर है. भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. बुमराह टीम के अहम गेंदबाज हैं, इस वजह से बीसीसीआई उन्हें लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.