×

जसप्रीत बुमराह को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, BCCI ने किया बड़ा ऐलान

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने ये जानकारी दी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 3, 2022 8:53 PM IST

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने ये जानकारी दी है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने विस्तृत मूल्यांकन और विशेषज्ञों के परामर्श के बाद ये बड़ा निर्णय लिया है।

बुमराह को शुरू में पीठ की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी 3 मैचों की T20I सीरीज से बाहर कर दिया गया था। बीसीसीआई इस T20 वर्ल्ड कप के लिए जसप्रीत बुमराह के विकल्प के तौर पर अन्य गेंदबाज को जल्द ही टीम में शामिल करेगा।

इससे पहले जब जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की खबर सामने आई थी तो उनकी जगह मोहम्मद सिराज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाकी बचे दो T20I मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया।

TRENDING NOW

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा,‘‘ अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I के बाकी मैचों के लिए मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम में शामिल किया है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ बुमराह पीठ की चोट से परेशान है और अभी बीसीसीआई की चिकित्सा टीम की निगरानी में है।’