×

मैदान पर भी डक, बाहर भी डक- संजना गणेशन ने लिए अंग्रेजों के मजे

Sanjana Ganesan ने भारत की जीत के बाद इंग्लिश फैंस और क्रिकेटर्स को मजेदार अंदाज में ट्रोल किया। भारत ने पहले मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की। भारतीय पेसर्स जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने इंग्लिश बल्लेबाजों की जमकर खबर ली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 13, 2022 9:10 AM IST

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले गए वनडे इंटरनैशनल सीरीज के पहले मैच में कमाल का खेल दिखाया। दाएं हाथ के इस पेसर ने छह विकेट लेकर मेजबान टीम की धज्जियां बिखेर दीं। बुमराह ने सिर्फ 19 रन देकर छह विकेट लिए। इंग्लैंड की पूरी टीम 110 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा 58 गेंद पर 76 और शिखर धवन 54 गेंद पर नाबाद 31 रन, ने भारत को 10 विकेट की आसान जीत दिला दी। भारत ने सिर्फ 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद जसप्रीत बुमराह की पत्नी और प्रजेंटेटर संजना गणेशन ने इंग्लैंड टीम और फैंस को स्टेडियम के बाहर ट्रोल कर दिया।

परिस्थितियां तेज गेंदबाजी के अनुकूल थी। पिच पर घास थी और आसमान में बादल छाए हुए थे। भारतीय पेसर्स ने इन हालात का भरपूर फायदा उठाया। बुमराह ने इनका खास तौर पर पूरा फायदा उठाया। वह इंग्लैंड में वनडे इंटरनैशनल में पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। मैच के बाद कई घरेलू दर्शक फूड कोर्ट गए जहां मेन्यू में ‘डक रैप’ था। संजना गणेशन ने समय न गंवाते हुए इस पर जमकर इंग्लैंड की फिरकी ली।

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने संजना का वीडियो ट्वीट किया, ‘मैदान पर जहां गेंदबाजों ने कुछ हासिल किए @SanjanaGanesan ने मैदान के बाद कुछ ‘लपेटे’ #TheOval।’

इस वीडियो में संजना कह रही हैं, ‘फूड एरिया एक बिजी जगह है जो इंग्लिश फैंस से भरी हुई है क्योंकि वे क्रिकेट नहीं देखना चाहते। यहां कई स्टोर्स हैं जहां पर तमाम तरह का खाने का सामान मिल रहा है लेकिन हम एक ऐसे स्टोर पर आए हैं जहां ज्यादातर इंग्लिश बल्लेबाज नहीं आना चाहेंगे क्योंकि इसका नाम है, ‘क्रिस्पी डक।’ हमने ‘डक रैप’ लिया है। हम देखना चाहते हैं कि मैदान के बाहर डक कैसा है चूंकि मैदान पर तो डक बेहद शानदार था।’

गौरतलब है कि इंग्लैंड के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए और जीरो पर आउट हुए। क्रिकेट में जीरो पर आउट होने को डक कहा जाता है और संजना इन्हीं इशारों में अंग्रेज फैंस पर ताना मार रही थीं।

TRENDING NOW

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को लंदन के लॉर्डस मैदान पर खेला जाएगा।