×

जसप्रीत बुमराह 10 महीने बाद वापसी को तैयार, आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेंगे

पिछले हफ्ते बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया था, उसके मुताबिक बुमराह नेट्स में पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 27, 2023 8:43 PM IST

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 10 महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को तैयार हैं. आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी तय है. आयरलैंड के खिलाफ अगस्त में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है और बुमराह इस टीम का हिस्सा होंगे. इस सप्ताह के अंत तक आयरलैंड सीरीज के टीम का ऐलान किया जा सकता है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी इसकी पुष्टि की है.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया कंफर्म

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एएनआई से बातचीत में कहा कि जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हैं और वह आयरलैंड टी-20 सीरीज के लिए चुने जा सकते हैं.

आयरलैंड दौरे से बुमराह की वापसी

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति एशिया कप और वर्ल्ड कप को देखते हुए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आयरलैंड टी20 सीरीज से आराम दे सकती है, वहीं इस सीरीज में आईपीएल स्टार्स को खेलने का मौका मिल सकता है, वहीं बुमराह भी मैच प्रैक्टिस के लिए इस दौरे से वापसी कर सकते हैं. आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त से टी-20 सीरीज खेली जाएगी.

टी-20 सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त, दूसरा मैच 20 अगस्त और तीसरा मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा.

बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते दिया था बुमराह का फिटनेस अपडेट

बता दें कि पिछले हफ्ते बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया था, उसके मुताबिक बुमराह मे नेट्स में पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी शुरू कर दी है, उसके बाद ही यह तय हो गया था कि बुमराह की जल्द वापसी होने वाली है. बुमराह ने अप्रैल से अपना रिहैब शुरू किया था और वह धीरे-धीरे अपनी गेंदबाजी के कार्यभार को बढ़ाया है.

TRENDING NOW

10 महीने से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं बुमराह

आयरलैंड सीरीज के बाद बुमराह एशिया कप टीम में शामिल हो जाएंगे, जहां से वह मिशन वर्ल्ड कप की शुरुआत करेंगे. जसप्रीत बुमराह ने आखिरी वनडे मैच जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. वहीं वह आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर 2022 में टी-20 मैच खेलते नजर आए थे. पिछले 10 महीने से वह क्रिकेट से दूर हैं.