×

ENG vs IND: शुभमन गिल के एक शब्द ने बढ़ाई बेन स्टोक्स की टेंशन, लॉर्ड्स टेस्ट से पहले अंग्रेजी कैंप में मची खलबली

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद यह साफ कर दिया कि लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया में बदलाव होगा. अब यह बदलाव कैसा होगा यह देखना दिलचस्प होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jul 07, 2025, 08:19 AM (IST)
Edited: Jul 07, 2025, 08:19 AM (IST)

नई दिल्ली: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की. एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारत ने 336 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की. भारतीय टीम ने इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. लीड्स, हेडिंग्ले में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन एजबेस्टन में भारतीय टीम ने कमाल की वापसी की. भारतीय टीम ने इस मैच में अपने प्रीमियम पेसर जसप्रीत बुमराह को आराम दिया था. उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए उन्हें एजबेस्टन में नहीं खिलाया गया.

बुमराह की गैर-मौजूदगी में कमाल का खेल

बुमराह की गैर-मौजूदगी में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. सिराज ने जहां पहली पारी में छह विकेट समेत मैच में कुल सात विकेट लिए. वहीं आकाश दीप ने पहली पारी में चार और दूसरी में छह विकेट हासिल किए. अब सवाल यह उठने लगा कि क्या बुमराह का आराम लंबा चलेगा या भारत गुरुवार, 10 जुलाई से लॉर्ड्स में होने वाले सीरीज के तीसरे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेगा.

गिल ने एक शब्द में दिया बयान

रविवार को मैच के बाद जब टीम के कप्तान शुभमन गिल से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसका सीधा एक शब्द में जवाब दिया. लॉर्ड्स टेस्ट में क्या बुमराह खेलेंगे- गिल से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- डेफिनिएटली- यानी बेशक.

अब अगर बुमराह टीम में आएंगे तो किसका पत्ता कटेगा. यह भी एक सवाल है. अभी तक के प्रदर्शन को देखें तो प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर किया जा सकता है. यह गेंदबाज सीरीज में ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाया है.

भारतीय टीम में हो सकते हैं क्या बदलाव

हां, भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन क्योंकि अच्छा रहा है तो यह भी हो सकता है कि कृष्णा की जगह बुमराह और नीतीश कुमार रेड्डी की जगह अर्शदीप सिंह को टीम में रखा जाए.

बताते चलें कि भारत ने पहली बार एजबेस्टन में जीत हासिल की. इससे पहले 1967 से लेकर अभी तक भारत ने इस मैदान पर 9 में 8 मुकाबले हारे थे. 1986 में खेला गया मैच ड्रॉ रहा था.

TRENDING NOW

मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में शुभमन गिल के 269 रन की मदद से 587 रन बड़ा स्कोर बनाया था. और इंग्लैंड को 407 रन पर रोक दिया था. 180 रन की बढ़त हासिल करने के बाद भारत ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन पर घोषित कर दी. इस पारी में भी गिल ने सेंचुरी लगाई. भारत ने इंग्लैंड के सामने 608 रन का टारगेट रखा और उसे 271 रन पर समेट दिया.