×

जयदेव उनादकट ने टेस्ट जर्नी को अलग अंदाज में किया याद, शेयर की खास तस्वीर

जयदेव उनादकट ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दो विकेट लिए थे, वहीं दूसरी पारी में उन्हें एक सफलता मिली थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - December 27, 2022 2:54 PM IST

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को 12 साल बाद बांग्लादेश में टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला. 2010 में टेस्ट डेब्यू करने वाले उनादकट ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट मैच खेला. जयदेव उनादकट ने टेस्ट जर्नी को अनोखे अंदाज में याद किया है.

सोशल मीडिया पर जयदेव उनादकट ने दो टी-शर्ट शेयर किया है, जिसमें प्लेयर्स के सिग्नेचर हैं और दिन और तारीख का जिक्र है. पहले टीशर्ट में साल 2010 लिखा है, जिसमें सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ जैसे सीनियर खिलाड़ियों के सिग्नेचर हैं. यह टीशर्ट उनादकट के डेब्यू मैच का है. वहीं दूसरे टीशर्ट मैच जिसमें साल 2022 का जिक्र हैं, उसमें वर्तमान भारतीय टीम के खिलाड़ियों के सिग्नेचर हैं.

जयदेव उनादकट ने इस तस्वीर के साथ लिखा…बीते सालों के बीच ऐसी रही यात्रा. उन्होंने हैशटैग 267 का जिक्र किया है. बता दें उनादकट भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 267वें खिलाड़ी थे.

जयदेव उनादकट ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दो विकेट लिए थे. उन्होंने विकेट लेकर बांग्लादेश के गेंदबाजों पर दवाब बनाया था, जिसका फायदा बाकी गेंदबाजों को मिला. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने एक विकेट हासिल किया.

TRENDING NOW

उनादकट ने फर्स्ट क्लास में अपने हालिया प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है, जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी.