×

IND VS SL: जेफ्री वेंडरसे की फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज, श्रीलंका ने 32 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में ली बढ़त

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 240 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 208 रन पर ढेर हो गई. जेफ्री वेंडरसे ने छह विकेट लिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 4, 2024 11:37 PM IST

कोलंबो. जेफ्री वेंडरसे (06/33) की घातक गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने दूसरे वनडे मैच में भारत को 32 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 240 रन बनाए. कामिंडु मेंडिस और अविष्का फर्नांडो ने 40- 40 रन की पारी खेली. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने तीन और कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए.

241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 208 रन पर ढेर हो गई. रोहित शर्मा (64 रन) भारत के लिए टॉप स्कोरर रहे. जेफ्री वेंडरसे ने छह विकेट लिए और चरिथ असलंका को तीन सफलता मिली. जेफ्री वेंडरसे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. दोनों देशों के बीच तीसरा वनडे मैच सात अगस्त को खेला जाएगा.

तीन साल बाद श्रीलंका को भारत पर मिली जीत

सीरीज का तीसरा मैच सात अगस्त को खेला जाएगा. भारतीय टीम की इस हार के साथ श्रीलंका के खिलाफ लगातार 11 इंटरनेशनल मैच में अजेय रहने का रिकॉर्ड भी टूट गया. श्रीलंका ने तीन साल बाद वनडे मैच में भारत को हराया है. 23 जुलाई 2021 को कोलंबो में आखिरी बार श्रीलंका ने भारत को वनडे मैच में तीन विकेट से हराया था.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का लिया था फैसला

इससे पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो ने 40 रन, कामिंदु मेंडिस ने 40 रन, दुनिथ वेलालागे ने 39 और कुसल मेंडिस ने 30 रन का योगदान दिया. श्रीलंकाई टीम छह विकेट पर 136 रन बनाकर जूझ रही थी लेकिन पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले वेलालागे और कामिंदु मेंडिस के बीच सातवें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी से इस स्कोर तक पहुंची.

हालांकि श्रीलंका को पहला झटका तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दिया जिन्होंने बेहतरीन इनस्विंगर से फॉर्म में चल रहे पाथुम निसांका को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. फिर अविष्का फर्नांडो (62 गेंद, पांच चौके) और कुसल मेंडिस (42 गेंद, तीन चौके) ने नयी गेंद पर दूसरे विकेट के लिए 74 रन की भागीदारी निभाई. लेकिन जब दोनों ओर से स्पिनरों ने गेंदबाजी शुरू की तो रन गति धीमी होने लगी। फिर ये दोनों सुंदर का शिकार बने.

सदीरा समरविक्रमा इसके बाद अक्षर पटेल (38 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर विराट कोहली को कैच दे बैठे. चरिथ असालंका ने स्पिनरों का डटकर सामना किया लेकिन बाएं हाथ का यह बल्लेबाज सुंदर की गेंद पर सर्कल के अंदर अक्षर पटेल को आसान कैच दे बैठा, इससे लंका का स्कोर छह विकेट पर 136 रन हो गया.

एक बार फिर युवा वेलालागे ने संयम से खेलते हुए अक्षर और सिराज पर एक एक छक्का जड़ा, उन्हें कामिंदु के रूप से एक अच्छा जोड़ीदार मिला जिन्हें नौ रन के स्कोर कुलदीप की गेंद पर शिवम दुबे ने जीवनदान दिया था. कुलदीप ने वेलालागे को आउट किया लेकिन कामिंदु ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले जिससे श्रीलंकाई टीम पहले वनडे से बेहतर स्कोर बनाने में सफल रही. अंतिम पांच ओवरों में भारतीय गेंदबाजों के प्रयास संतोषजनक नहीं रहे जिससे श्रीलंका ने महत्वपूर्ण 44 रन जोड़े. इससे पहले सुंदर ने 10 ओवर में एक मेडन से 30 रन देकर तीन विकेट झटके, कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट चटकाए, इन दोनों ने पिच से मिल रही मदद का पूरा फायदा उठाया.

अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी भारतीय टीम, वांडरसे ने बरपाया कहर

रोहित (44 गेंद, पांच चौके, चार छक्के) जब क्रीज पर थे तो नतीजा भारत के पक्ष में होता दिख रहा था। उन्होंने और शुभमन गिल (35 रन, 44 गेंद) पहले विकेट के लिए महज 13.3 ओवर में 97 रन की भागीदारी निभा ली थी. रोहित ने इस दौरान स्पिनर दुनिथ वेलालागे और अकिला धनंजय तथा तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो पर मैदान के चारों ओर शॉट लगाये।

लेकिन वांडरसे की गेंद को रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में पाथुम निसांका को कैच देकर आउट हो गये जिससे भारतीय बल्लेबाजी इकाई मुश्किल में आ गई. जल्द ही यह स्कोर 17.1 ओवर में दो विकेट पर 116 रन हो गया और फिर चार गेंद बाद 116 रन पर तीन विकेट हो गया।

भारतीय टीम ने 10 ओवर में 50 रन के अंदर छह विकेट गंवा दिये और दिलचस्प बात है कि ये सभी विकेट वांडरसे ने झटके जिन्हें चोटिल वानिंदु हसारंगा की जगह मैच में उतारा गया था. वांडरसे ने रोहित के बाद गिल को पवेलियन भेजा जो पहली स्लिप में कामिंदु मेंडिस को कैच दे बैठे। शिवम दुबे आते ही चलते बने. विराट कोहली के 14 रन पर सस्ते में आउट होने के बाद जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल पर थी। पर वांडरसे ने दुबे के बाद कोहली और श्रेयस को भी पगबाधा आउट किया. केएल राहुल महज दो गेंद ही खेल सके और वांडरसे की गेंद पर बोल्ड हो गए.

TRENDING NOW

अक्षर पटेल ने खेली 44 रन की पारी

अक्षर पटेल (44 रन, 44 गेंद) ने दबाव कम करने के लिए असालंका पर एक छक्का और दो चौके से 14 रन जुटाये। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर के साथ सातवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। अक्षर ने अकिला धनंजय पर भी एक छक्का जमाया. लेकिन असालंका ने अपनी ही गेंद पर अक्षर का कैच लपककर भारतीय टीम की उम्मीद तोड़ दी, इस समय स्कोर सात विकेट पर 187 रन था, इसके बाद बाकी औपचारिकता रह गई थी.