×

वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप पर आईसीसी टी20 रैंकिंग के शीर्ष-5 में पहुंची भारत की जेमिमा रॉड्रिगेज

भारतीय स्पिनर राधा यादव गेंदबाजों की सूची में नंबर-2 पर बनी हुई हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 22, 2019 8:35 AM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिगेज (Jemimah Rodrigues) ने ताजा जारी आईसीसी टी20 रैकिंग में लंबी छलांग लगाई और बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर आ पहुंची। वहीं गेंदबाजों की सूची में भारतीय स्पिनर राधा यादव (Radha Yadav) दूसरे स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं।

भारत ने पूर्व टी20 विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को 5-0 से टी20 सीरीज हराकर  महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल कर लिया है। टीम रैंकिंग में भारत (260 अंक) को आठ अंक का फायदा मिला जबकि वेस्टइंडीज 10 अंक गंवाने से 248 अंक से पांचवें स्थान पर खिसक गई।

रॉड्रिग्ज के अलावा वेस्टइंडीज पर सीरीज 5-0 से स्वीप करने में अहम भूमिका निभाने के बाद युवा शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने भी रैंकिंग में बढ़त हासिल की है। रॉड्रिग्ज तीन पायदान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंची जबकि शेफाली 57 पायदान का फायदा लेकर 30वें स्थान पर पहुंची।

स्पिन के जादूगर मुथैया मुरलीधरन को मिल सकता है बड़ा मौका, इस पद के लिए दौड़ में सबसे आगे

पंद्रह साल की शेफाली ने सेंट लूसिया में वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पहला अर्धशतक जड़ा था। जिसके बाद वो दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़कर अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाली सबसे युवा भारतीय बन गयी थीं।

रॉड्रिग्ज ने बुधवार को खेले गए आखिरी मैच में अर्धशतक के दम पर कुल 96 रन बनाए थे। जबकि सलामी बल्लेबाज शेफाली सीरीज में 158 रन बनाकर ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ और सर्वाधिक रन जुटाने वाली खिलाड़ी रही थीं।

वेदा कृष्णमूर्ति को भी रैंकिंग में फायदा मिला है जो अंतिम मैच में 57 रन की मैच विजेता पारी सहित 77 रन बनाने से 61वें से 49वें स्थान पर पहुंच गई।

टी20-वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, टी20 में कुलदीप की वापसी

TRENDING NOW

शीर्ष पांच में अब तीन भारतीय गेंदबाज शामिल हो गई हैं क्योंकि राधा यादव पांचवें से दूसरे स्थान पर छलांग लगाने में सफल रहीं। सीरीज में आठ विकेट लेने वाली दीप्ति शर्मा ने अपना चौथा स्थान बरकरार रखा जबकि पूनम यादव पांचवें स्थान पर हैं। ऑफ स्पिनर अनुजा पाटिल (आठ पायदान से 21वें स्थान पर) और तेज गेंदबाज शिखा पांडे (11 पायदान से 43वें स्थान पर) ने भी ताजा रैंकिंग में अच्छी प्रगति की है।