×

VIDEO: ऑस्ट्रेलिया में सिंगर बनी ये भारतीय महिला क्रिकेटर, बस में गा रही 'चन्ना मेरेया' गाना

मेलबर्न स्टार्स ने 29 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 29, 2022 10:31 PM IST

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों जहां भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार झडे गाड़ रही है, वहीं कई भारतीय महिला क्रिकेटर बिग बैश लीग में अपना जलवा बिखेर रही हैं जिनमें जेमिमा रॉड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) भी शामिल हैं। महिला बिग बैश लीग 2022 (WBBL) में जेमिमा मेलबर्न स्टार्स का हिस्सा हैं। वह क्रिकेट के मैदान में अपने खेल से सुर्खियां बटोरने के लिए तो जानी ही जाती है लेकिन मैदान के बाहर भी उनका जलवा देखने लायक होता है।

दरअसल, जेमिमा सोशल मीडिया पर अक्सर अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं जो खूब वायरल होते हैं। एक बार फिर महिला क्रिकेटर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनका एक अलग ही अंदाज नजर आ रहा है। इस वायरल वीडियो में जेमिमा टीम बस में गिटार बजाते हुए बॉलीवुड का मशहूर गाना ‘चन्ना मेरेया’ गाती नजर आ रही है। इस दौरान मेलबर्न स्टार्स टीम की साथी खिलाड़ियों को जेमिमा के गाने का मजा लेते हुए और गाते देखा जा सकता है।

जेमिमा ने अपने गाने का ये वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “स्टार्स के साथ थोड़ा सा देसी हो गई। वो बॉलीवुड गानों पर कितने अच्छे हैं? साथ ही क्या जीत थी आज मेलबर्न स्टार्स की। हम ऐसे ही आगे बढ़ते रहेंगें।”

 

गौरतलब है कि मेलबर्न स्टार्स ने 29 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की। इस जीत के बाद मेलबर्न के सभी खिलाड़ी काफी खुश नजर आए। इस दौरान जेमिमा के गाने ने टीम की खुशी को और भी ज्यादा बढ़ा दिया।