×

टीम इंडिया को सताएगा नंबर 9

झूलन गोस्वामी का कहना है कि विश्व कप फाइनल में महज नौ रन की हार टीम इंडिया को हमेशा सताती रहेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jul 30, 2017, 08:57 AM (IST)
Edited: Jul 30, 2017, 08:57 AM (IST)

झूलन गोस्वामी © Getty Images
झूलन गोस्वामी © Getty Images

टीम इंडिया की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का कहना है कि आईसीसी विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली नौ रन की हार उनकी टीम को हमेशा सताती रहेगी। झूलन ने कोलकाता में आयोजित सम्मान समारोह में कहा, ‘‘हारने के बावजूद जिस तरह से भारत में हमारा स्वागत किया गया, उसने हमें छू लिया। हालांकि हमें ‘नंबर नौ’ हमें भयभीत करता रहेगा।’’ झूलन गोस्वामी का मानना है कि इंसान को एक समय एक चीज पर ही ध्यान देना चाहिए और इस समय उनका ध्यान क्रिकेट पर है इस वजह से वह किसी रोमोंटिक रिश्ते में शामिल नहीं होना चाहती।

झूलन एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा, “मैं खेल पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं। मैं इसके साथ इतनी व्यस्त हूं कि किसी और चीज के लिए समय नहीं दे सकती। अगर मैं किसी रिश्ते के लिए समय नहीं दे सकती तो मैं उससे न्याय भी नहीं कर पाऊंगी। मैं एक समय में एक काम करना पसंद करती हूं।” उन्होंने कहा, “मैंने अपने दोस्तों को देखा है जिन्हें एक समय में दो चीजों को संतुलित करने के लिए संघर्ष करना पड़ा था। इसके लिए (रोमांटिक संबंध के लिए) बहुत समय है।” झूलन से जब पूछा गया कि वह क्रिकेट के बाद मिलने वाले खाली समय में क्या करती हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “मुझे फिल्मों और संगीत का शौक है। विश्व कप में सेमीफाइनल और फाइनल से पहले मैंने अपने दिमाग को बाकी चाजों से अलग करने के लिए कुछ क्लासिक बंगाली फिल्में देखीं थी।” [ये भी पढ़ें: मिताली राज को सम्मानित करेगी तेलंगाना सरकार]

TRENDING NOW

झूलन ने महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बुनियादी सुविधाओं तक पहुंच की बात पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “बंगाल क्रिकेट संघ ने जिला क्रिकेट शुरू कर अच्छा काम किया है, लेकिन मुझे लगता है कि कोलकाता में क्लब क्रिकेट की स्थिति को देखना महत्वपूर्ण है। उनके पास अच्छे बुनियादी ढांचे हैं और उन्हें महिलाओं की पहुंच में लाना चाहिए।”