×

IPL 2025: 'जितेश ने इस सीजन की...', आरसीबी के स्टार का फैन बना यह दिग्गज

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे टॉम मूडी जितेश शर्मा की पारी से काफी प्रभावित नजर आए.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - May 28, 2025 3:54 PM IST

Jitesh Sharma Batting: लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 27 मई को लखनऊ में आईपीएल-2025 का 70वां मैच खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. आरसीबी की जीत में जितेश शर्मा ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 33 गेंदों में 6 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 85 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जितेश शर्मा की इस पारी के दम पर आरसीबी ने 228 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक चेज किया, जो आईपीएल इतिहास में तीसरा सफलतम चेज रहा. इस जीत ने आरसीबी को क्वालीफायर-1 में पहुंचा दिया है, जहां 29 मई को उसका सामना पंजाब किंग्स से होगा. ये मुकाबला चंडीगढ़ में खेला जाना है. इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी.

सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व हेड कोच टॉम मूडी ने जितेश शर्मा की इस पारी को आईपीएल-2025 की सर्वश्रेष्ठ इनिंग करार दिया है. मूडी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर कहा, “मेरे लिए ये इस सीजन आईपीएल की सबसे बेहतरीन पारी रही. हमने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों की कई बेहतरीन पारियां देखी हैं, लेकिन यह पारी वाकई शानदार है! काफी विपरीत हवा चल रही थी, लेकिन जितेश शर्मा ने इसे अनदेखा किया और समझदारी से खेला, जिस तरह से उन्होंने खेला, ऐसा लग रहा था कि वे पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं.”

भारत के पूर्व बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ने सनराइजर्स हैदराबाद से आरसीबी की हार में की गई गलतियों से सीखने के लिए जितेश की तारीफ की. इसके साथ ही अपनी पारी के दौरान ऐसे पलों की ओर इशारा किया जिसमें किस्मत ने उनका साथ दिया. जैसे की वह रन-आउट से बच गए, नो-बॉल से बच गए.

अभिनव मुकुंद ने कहा कि यह किसी भी आईपीएल क्रिकेटर के लिए एक शानदार संकेत है. जब वह नो-बॉल पर आउट हो गया तो मुझे भी यही डर था, लेकिन किस्मत बहुत खूबसूरत होती है. आपको राहत मिलती है और फिर आप कहते हैं, ‘ठीक है, इस बार मैं फिर से गलती नहीं करूंगा.’ ठीक यही हुआ. मैं जितेश के लिए काफी खुश हूं, लेकिन यह वही है जिसके लिए आप मिड-ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर बड़ी रकम चुका रहे हैं.

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, “एक रात जब आपका टॉप विकेटकीपर या आपका वर्ल्ड कप विकेटकीपर (एलएसजी कप्तान ऋषभ पंत) शतक बनाता है और हर कोई खुश होता है. मुझे लगता है कि जितेश ने 33 गेंदों पर 85 रन बनाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है.”