×

ENG vs IND: जो रूट ने रचा इतिहास, पोंटिंग को पछाड़ टेस्ट में बना दिया यह बड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने बल्ले से इतिहास रचते हुए बड़ा कारनामा कर दिया है. रूट ने पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jul 25, 2025, 09:40 PM (IST)
Edited: Jul 25, 2025, 09:40 PM (IST)

Joe Root Breaks Ricky Ponting Record: शानदार फॉर्म में चल रहे जो रूट शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. इंग्लैंड का यह महान बल्लेबाज अब सिर्फ भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर से पीछे है.

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआती सत्र में ने आठ गेंदों के अंतराल में महान भारतीय राहुल द्रविड़ (13288) और दक्षिण अफ्रीका के महान जैक्स कैलिस (13289) के टेस्ट करियर के कुल रन को पीछे छोड़ा और फिर दूसरे सत्र में गेंद को पॉइंट के पीछे खेल कर एक रन चुराकर पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया. टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंचने के साथ ही ओल्ड ट्रैफर्ड के दर्शकों ने खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ रूट की हौसलाअफजाई की.

पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दूसरे नंबर पर पहुंचे

पोंटिंग ने 168 मैचों में 51.85 की औसत से 13378 रन बनाए है जबकि तेंदुलकर 15921 रनों के साथ इस सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं.

रूट ने जब इस उपलब्धि को हासिल किया उस समय पोंटिंग कमेंट्री बॉक्स में थे. 34 वर्षीय रूट ने 2012 में इंग्लैंड के भारत दौरे पर नागपुर में अपने पहले टेस्ट मैच में 73 रनों की पारी खेलकर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी.

रवि शास्त्री के साथ कमेंट्री कर रहे पोंटिंग ने यॉर्कशर के इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा, ‘बधाई हो, जो रूट. शानदार.’’

रूट अपना 157वां टेस्ट खेल रहे हैं. रूट के जब यह उपलब्धि हासिल की तब उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने रूट के हेलमेट उतारने से पहले ही अपना बल्ला उठा दिया. दर्शकों तथा खिलाड़ियों की तालियों के साथ शोर मचाकर उनकी तारीफ की.

टेस्ट में संगाकारा के शतक की रूट ने की बराबरी

इससे पहले रूट ने भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया था. उन्होंने भारत के खिलाफ अपना 12वां शतक पूरा किया. रूट ने भारत के खिलाफ अब तक 34 टेस्ट खेले हैं.

TRENDING NOW

रूट ने पिछले सप्ताह लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के तीसरे टेस्ट में पहली पारी में शतक (199 गेंदों में 104 रन) बनाकर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड (11 शतक) की बराबरी की थी. रूट के टेस्ट करियर का यह 38वां शतक हैं. वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में शतक बनाने वालों की सूची में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं. इस सूची में उनसे आगे तेंदुलकर (51), जैक कैलिस (45) और पोंटिंग (41) हैं.