×

जो रूट बेहद सम्मानित खिलाड़ी हैं लेकिन 17 टेस्ट में सिर्फ एक जीत चिंताजनक बात: डैरेन गफ

एशेज के बाद तीन मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 0-1 से हारने के बाद रूट ने इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 17, 2022 3:44 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और काउंटी टीम यॉर्कशायर के मौजूदा अंतरिम डॉयरेक्टर डैरेन गफ (Darren Gough) ने कहा है कि जो रूट (Joe Root) ड्रेसिंग रूम में बेहद सम्मानित खिलाड़ी हैं और उन्होंने कप्तान के रूप में अच्छा काम किया था लेकिन 17 टेस्ट में सिर्फ एक जीत उनके खिलाफ गया.

एशेज के बाद तीन मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 0-1 से हारने के बाद रूट ने इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया था. 58 टेस्ट और 159 वनडे मैच खेलने वाले 51 साल के गफ ने रूट का कड़ा बचाव किया।

द मिरर में उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छा काम किया है, मैं वास्तव में उनका सम्मान करता हूं. लेकिन समस्या ये है कि 17 मैचों में सिर्फ एक जीत उनके खिलाफ जाती है. हालांकि, मैं उस ड्रेसिंग में रहा हूं जहां, हर एक खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ द्वारा बेहद सम्मान किया जाता है और वो कोच के लिए एकदम सही व्यक्ति थे. उन्होंने सामने से नेतृत्व किया.”

उन्होंने आगे कहा, “इंग्लैंड के पिछले 20 शतकों को देखे तो वहां बस आपको रूट का नाम दिखाई देगा. उनमें से उन्होंने लगभग 17 शतक लगाए हैं! वो टीम के लिए कितना महत्वपूर्ण है. वो एक मजबूत व्यक्तित्व है. हर कोई सोचता है कि वो शानदार खिलाड़ी हैं. लेकिन वो एक मजबूत लीडर भी है.”

रूट ने 64 मैचों में इंग्लैंड का नेतृत्व किया, जिसमें से 27 में जीत हासिल की. इस रिकॉर्ड से उन्होंने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान के रूप में सबसे अधिक मैच और जीत हासिल की थी. अपने कार्यकाल के दौरान, रूट ने यादगार जीत के लिए सुर्खियां बटोरीं, जिसमें 2018 में भारत के खिलाफ घर पर 4-1 से जीत, 2020 में दक्षिण अफ्रीका से 3-1 से जीत और श्रीलंका में दो बार टेस्ट सीरीज जीतना शामिल था.

हाल के दिनों में, रूट ने बल्ले से शानदार फॉर्म दिखाया है, जिससे उन्हें 2021 में आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड मिला. अपने कार्यकाल के दौरान रूट ने कप्तान के रूप में इंग्लैंड के सबसे बड़े रन-स्कोरर बनने के लिए 14 शतकों सहित 5,295 टेस्ट रन बनाए.

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया में एशेज के तुरंत बाद रूट के पद छोड़ने की मांग बढ़ गई, जहां इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 0-4 से हार गया. माइकल वॉन सहित इंग्लैंड के कई पूर्व क्रिकेटरों ने कैरेबियन में असफल अभियान के बाद रूट को पद छोड़ने का आह्वान किया, जहां इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 0-1 से हार गया था.