×

'विराट कोहली, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ... सबसे बहुत आगे हैं जो रूट', टीम इंडिया के पूर्व सिलेक्टर का दावा

जो रूट के बारे में भारतीय टीम के पूर्व सिलेक्टर सबा करीम का मानना है कि वह फैब फोर में शामिल बाकी बल्लेबाजों से काफी आगे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jun 08, 2022, 10:07 AM (IST)
Edited: Jun 08, 2022, 10:07 AM (IST)

नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार सेंचुरी लगाई। उनके शतक की मदद से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सीरीज के पहले मैच में हरा दिया। इस शतकीय पारी के दौरान रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन भी पूरे कर लिए। वह एलिस्टर कुक के बाद टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बने।

मौजूदा टेस्ट क्रिकेट में फैब फोर की चर्चा खूब होती है। विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट को इस लिस्ट में शामिल किया जाता है। कई बार यह सवाल भी उठता है कि इन चारों में सबसे आगे कौन है। इस पर विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है। कुछ विराट को बेस्ट बताते हैं तो कुछ स्टीव स्मिथ को। केन विलियमसन और जो रूट अकसर पीछे छूट जाते हैं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम का मानना है कि फैब 4 में जो रूट सबसे बहुत आगे हैं।

जो रूट ने बीते 17 महीनों में अपना नौवां टेस्ट शतक लगाया। वहीं केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ ने एक-एक सेंचुरी लगाई है। वहीं विराट कोहली एक बार भी सैकड़ा नहीं लगा पाए हैं।

सबा करीम ने कहा, ‘वह काफी आगे निकल चुके हैं। अगर आप इंग्लैंड की बल्लेबाजी को देखें तो सिर्फ और सिर्फ जो रूट का नाम ही बार-बार सामने आता है। इसका मतलब साफ है कि जो रूट को दूसरे छोर पर कोई सपॉर्ट नहीं मिलता है। वहीं हम भारत की बात करें तो विराट कोहली को हमेशा केएल राहुल, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों का सपॉर्ट मिलता रहता है। ऐसी ही सिचुएशन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी है। यहां तक कि भारत और श्रीलंका जैसी विदेशी परिस्थितियों में भी रूट ने शानदार पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई है।’

सबा करीम ने इंडिया न्यूज के साथ बातचीत में कहा, ‘जो रूट ने बीते दो साल में बाकी तीनों बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। चाहे हम निरंतरता बात करें, तकनीक की या फिर मिजाज की- फिलहाल वह बाकियों से काफी आगे हैं। ‘

सबा करीम न्यूजीलैंड के खिलाफ रूट की सेंचुरी से भी काफी प्रभावित हैं। करीम ने कहा कि रूट की यह सेंचुरी एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने आई है और वह भी चौथी पारी में।

करीम ने कहा, ‘चौथी पारी में शतक लगाना आसान नहीं होता। और वह भी एक ऐसी टीम के खिलाफ जिसका गेंदबाजी आक्रमण इतना मजबूत हो। ट्रेंट बोल्ट, काइली जैमिसन, कॉलिन डि ग्रैंड होम… न्यूजीलैंड के पास कई बहुत अच्छे गेंदबाज हैं। अगर कोई चौथी पारी में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है तो इसका अर्थ है कि वह तकनीकी और मानसिक, दोनों रूप से बहुत मजबूत है।’

TRENDING NOW

जो रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में 26 शतक हैं। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में वह पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक से पीछे हैं जिन्होंने 33 सेंचुरी लगाई थीं।