×

इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दें जो रूट : माइकल वॉन

एशेज में 4-0 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-0 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद जो रूट को इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान पद से हटाए जाने की चर्चा हो रही है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 29, 2022 8:12 PM IST

पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) के अनुसार, जो रूट (Joe Root) को वेस्टइंडीज से अपनी टीम की सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान के रूप में पद छोड़ना चाहिए.

ऑस्ट्रेलिया में 4-0 से एशेज हारने और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-0 से सीरीज हारने के बाद रूट की कप्तानी सुर्खियों में है. ने इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन को लगातार चार टेस्ट सीरीज हार तक बढ़ा दिया.

यॉर्कशायर के 31 साल के बल्लेबाज ने रिकॉर्ड 64 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का नेतृत्व किया, जिनमें से 27 मैच इंग्लैंड ने जीते (किसी भी अन्य कप्तान से अधिक) लेकिन 26 मैच हारे भी हैं (जो किसी भी अन्य कप्तान से अधिक है).

2003-08 से 51 बार इंग्लैंड की कप्तानी करने वाले वॉन का कहना है कि कप्तानी के बोझ के बिना उन्हें टीम में रखना बेहतर है.

वॉन ने बीबीसी को बताया, “वह जितना संभव हो सके इसे ले गए हैं. अगर वो अगले हफ्ते मुझे फोन करता है और कुछ सलाह मांगता है तो मैं ईमानदार रहूंगा – मैं उसे पद छोड़ने के लिए कहूंगा.

पूर्व कप्तान ने कहा, “क्या उनका कप्तान ना होने से इंग्लैंड के साथ कुछ बुरा होगा? मुझे नहीं लगता क्योंकि वो उसे बल्लेबाज और एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में हासिल करेंगे.”

वेस्टइंडीज सीरीज से पहले एशले जाइल्स और क्रिस सिल्वरवुड के जाने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस और पॉल कॉलिंगवुड क्रमशः क्रिकेट निदेशक और कोच की भूमिका निभा रहे हैं.

वॉन ने कहा, “मैं नहीं चाहता कि क्रिकेट के नए निदेशक या मुख्य कोच उन्हें (रूट) बर्खास्त करें – वो अपने मैदान पर जाने के अधिकार के हकदार हैं. उनकी कप्तानी के दौरान मुझे नहीं लगता कि उन्हें (बाकी खिलाड़ियों से) बिल्कुल भी मदद मिली है.

उन्होंने कहा, “उनकी पहली एशेज सीरीज में बेन स्टोक्स की घटना हुई थी (ब्रिस्टल बार के बाहर देर रात तक हंगामा), फिर हमने सीमित ओवर फॉर्मेट को रीसेट कर दिया था, फिर उन्हें कोविड हो गया था और ये बहुत मुश्किल था.”

TRENDING NOW

वॉन ने हालांकि जोर देकर कहा कि एक कप्तान के रूप में भी रूट की कमी रही. उन्होंने कहा, “रणनीतिक रूप से वो खराब रहा है, जो कि एक सामान्य प्रवृत्ति रही है – वो एक मैच पर कब्जा जमाने में कामयाब नहीं हुआ है. अगर वो आगे बढ़ता है तो उसे वास्तव में किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होगी जो उसके साथ खेल को चला सके.”