This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
पूर्व विंडीज गेंदबाज से ट्विटर पर उलझ गए जोफ्रा आर्चर, मिला करारा जवाब
जोफ्रा आर्चर को पहले टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह शामिल किया गया है.
Written by India.com Staff
Last Published on - July 11, 2020 4:42 PM IST

विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) मेहान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज टिनो बेस्ट (Tino Best) से उलझ गए. दोनों के बीच ट्विटर वार शुरू हो गई. यह पूरा वाक्या बेस्ट द्वारा स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की जगह आर्चर को प्लेइंग इलेवन में जगह देने को लेकर हैरानी जताने के बाद शुरू हुआ.
इंग्लैंड के कार्यवाहक टेस्ट कप्तान बेन स्टोकस (Ben Stokes) ने रोज बाउल टेस्ट के लिए अपनी तेज बैट्री में जेम्स एंडरसन के अलावा क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर को जगह दी. जबकि अनुभवी स्टुअर्ट ब्रॉड को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. ब्रॉड इसे लेकर खुलकर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं.
Honestly why Archer playing before Broad chaaaaa fair is fair tho🥺🥺, cause u have Wood bowling 90+ , And he’s bowling the same pace as Broad , I have no problem with Broad being pissed 😤 #EngVsWI ….. that’s not fair at all 😒 .
— Tino95 (@tinobest) July 10, 2020
विंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज टिनो बेस्ट (Tino Best) ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा, “मुझे नहीं पता क्यों ब्रॉड पर आर्चर को तवज्जो देते हुए टीम में शामिल किया गया. ऐसा करना अन्यायपूर्ण हैं. आपके पास टीम में वुड है जो 90 से उपर की गति से गेंद डालता है. आर्चर की गेंदबाजी की गति ब्रॉड के बराबर है. ब्रॉड को जगह नहीं देने से मुझे कोई परेशानी नहीं है लेकिन ऐसा करना अनुचित है.”
With all this knowledge how are you not a coach yet ? https://t.co/AU0m4LdgVU
— Jofra Archer (@JofraArcher) July 10, 2020
जोफ्रा आर्चर ने इसपर तुरंत प्रतिक्रिया दी। आर्चर ने लिखा, “इतनी जानकारी होने के बावजूद भी आप आज तक कोच क्यों नहीं बन पाए हो.
टिनो बेस्ट ने इसपर जवाब देते हुए लिखा, “मुझपर निजी हमले मत करो. तुमने पिछले साल एशेज के बाद से ही ज्यादा तेज गति से गेंदबाजी नहीं की है. अब तुम जाओ और थोड़ा आराम करो ताकि वेस्टइंडीज तुम्हें हरा सके. नहीं तो दूसरी पारी में अच्छी गेंदबाजी करना. बाए जोफ्रा. गहरी नींद में जाकर सो जाओ.”
🎣
— Tino95 (@tinobest) July 10, 2020
TRENDING NOW
बता दें कि मैच में वेस्टइंडीज ने पहली पारी के आधार पर 114 रन की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड की टीम अपने ही घर में हार के कागार पर खड़ी नजर आ रही है. आर्चर पहली पारी के दौरान एक भी विकेट नहीं ले पाए.