×

VIDEO: जोफ्रा आर्चर की नींद खराब करना पंजाब को पड़ा महंगा, अय्यर और प्रियांश की बत्ती की गुल

जोफ्रा आर्चर पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान सोते हुए नजर आए. हालांकि नींद से जागते ही आर्चर ने रौद्र रूप ले लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - April 5, 2025 11:51 PM IST

Jofra Archer Viral Video: आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब के घर मुल्लांपुर में शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को मात दी है. इस मुकाबले में राजस्थान के कमाल के प्रदर्शन के साथ फैंस को एक खास नजारा देखने को मिला. दरअसल, इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के खूंखार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर मैच के दौरान सोते हुए पकड़े गए.

मुल्लांपुर में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 205 रन बनाए. जब राजस्थान के बल्लेबाज मैदान पर चौके-छक्के लगा रहे थे, उसी समय ड्रेसिंग रूम में जोफ्रा आर्चर आराम से सोते हुए कैमरे में कैद हो गए.

जोफ्रा आर्चर का नींद से जागना पंजाब को पड़ा भारी

जोफ्रा आर्चर के ड्रेसिंग रूम में सोने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि जोफ्रा का नींद से जागना पंजाब किंग्स के लिए काफी भारी पड़ा. अपने नींद के टूटने का बदला जोफ्रा आर्चर ने पंजाब की बल्लेबाजी की कमर तोड़कर ली. उन्होंने नींद से जागते ही रफ्तार का ऐसा जादू दिखाया कि पंजाब के बल्लेबाज उनके सामने घुटने टेकते हुए नजर आए.

नींद से जागने के बाद जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरे, तो उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर पंजाब किंग्स के ओपनर प्रियांश आर्या के स्टंप्स उड़ा दिए. जोफ्रा आर्चर यहीं नहीं रुके उन्होंने इसके बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को भी नहीं छोड़ा.

श्रेयस अय्यर को भी किया चलता

जोफ्रा आर्चर प्रियांश के बाद श्रेयस का सामना किया. पहले तो श्रेयस ने जोफ्रा की दो लगातार गेंद पर दो चौके लगाए. जिसके बाद ऐसा लगा कि अय्यर ने आर्चर पर पूरा कंट्रोल कर लिया है. हालांकि तीसरी गेंद भी आर्चर ने पूरे रफ्तार के साथ फेंकी और तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अय्यर बोल्ड हो गए. आर्चर की गेंदबाजी ने पंजाब को मुकाबले में काफी पीछे कर दिया और टीम इन विकेटों से उबर नहीं पाई. आर्चर ने इस मुकाबले में 4 ओवर के अपने स्पेल में 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.