England Cricketएजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में तीसरे दिन जॉनी बेयरस्टो ने शानदार अंदाज में शतक जड़ दिया। बेयरस्टो का ये शतक ऐसे समय में आया जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरुरत थी। बेयरस्टो के टेस्ट करियर का ये 11वां शतक है जो उन्होंने महज 119 गेंदों पर जड़ा। यही नहीं, पिछली 4 टेस्ट पारियों में ये उनके बल्ले से निकला तीसरा शतक है।
इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में धुआंधार शतक लगाए थे। कीवी टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में और तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उनके बल्ले से शतक निकला था। वहीं, तीसरे टेस्ट में भी वह 71 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
जॉनी बेयरस्टो की आखिरी चार पारियां:-
- 136 बनाम न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज में
- 162 बनाम न्यूजीलैंड, हेडिंग्ले में
- 71* बनाम न्यूजीलैंड, हेडिंग्ले में
- 100* बनाम भारत, एजबेस्टन में
जॉनी बेयरस्टो एक कैलेंडर ईयर में नंबर पांच या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए पांच या उससे ज्यादा शतक बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले 2012 में माइकल क्लार्क ने साल 2012 में ये कारनामा किया था। बेयरस्टो लगातार तीन टेस्ट में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के 15वें खिलाड़ी हैं।
जॉनी बेयरस्टो साल 2022 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। इस साल उनके बल्ले से 8 मैचों की 15 पारियों में 875 रन बना चुके हैं जिसमें 5 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 164 रन है।