×

IPL 2024:' जॉनी बेयरस्टो की धमाकेदार पारी, केकेआर के खिलाफ जड़ा तूफानी शतक

Jonny Bairstow Century VS KKR: जॉनी बेयरस्टो ने 45 गेंद में अपना शतक पूरा किया. आईपीएल में यह उनका दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने आरसीबी के खिलाफ एक शतक जड़ा था

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 27, 2024 12:03 AM IST

कोलकाता. आईपीएल 2024 में शुक्रवार को कोलकाता के इडेन गार्डेंस में जॉनी बेयरस्टो का तूफान आया. बेयरस्टो ने कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और आईपीएल में अपना दूसरा शतक जड़ा. इस तूफानी पारी से बेयरस्टो ने पंजाब किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिलाई.

जॉनी बेयरस्टो ने सिर्फ 45 गेंद में अपना शतक जड़ा, जो आईपीएल में उनका सबसे तेज शतक है. इससे पहले साल 2019 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 52 गेंद में शतक जड़ा था. कोलकाता के खिलाफ मैच में उन्होंने अपनी शतकीय पारी में आठ चौके और नौ छक्के लगाए. बेयरस्टो 48 गेंद में 108 रन बनाकर नाबाद रहे.

TRENDING NOW

पीबीकेएस के लिए सबसे तेज़ आईपीएल शतक:

38 – डेविड मिलर बनाम आरसीबी, मोहाली, 2013
45 – मयंक अग्रवाल बनाम आरआर, शारजाह, 2020
45 – जॉनी बेयरस्टो बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024
49 – रिद्धिमान साहा बनाम केकेआर, बेंगलुरु, 2014 फाइनल