×

करियर को बचाने के लिए जोस बटलर के पास दो टेस्ट मैच है: गॉ

पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज डैरन गॉ का कहना की इंग्लैंड टीम में जोस बटलर की जगह खतरे में है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - July 13, 2020 9:19 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदगाज डैरेन गॉ का मानना है कि लय हासिल करने की कोशिश कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी बचे दो मैचों में अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके तो टीम में उनकी जगह खतरे में है।

बटलर पिछली 12 पारियों में अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जर्मेन ब्लैकवुड का कैच छोड़ा था। ब्लैकवुड ने 95 रन की पारी खेल वेस्टइंडीज को चार विकेट से जीत दिला दी थी।

इंग्लैंड के लिए 58 टेस्ट में 229 विकेट लेने वाले गॉ ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि बटलर के पास अपने करियर को बचाने के लिए दो और टेस्ट मैच है। वो एक शानदार प्रतिभा है, बहुत सारे बच्चे उस से प्रेरणा लेते है। उसके पास हर तरह का शॉट है। टेस्ट क्रिकेट में हालांकि आपको जल्दी आउट होने से बचना होता है और वो ऐसा नहीं कर पा रहे है।’’

कोरोना काल में रिवर्स स्विंग को फिलहाल भूल जाइए : इरफान पठान

गॉ ने कहा कि इंग्लैंड को स्टुअर्ड ब्रॉड और क्रिस वोक्स को टीम में शामिल करना चाहिए जिन्हें कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने नजरअंदाज किया था।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है ब्रॉड टीम में होंगे। मैं वुड और एंडरसन को विश्राम देकर ओल्ड ट्रैफर्ड में ब्रॉड और वोक्स के साथ जाना पसंद करूंगा। एक के बाद एक लगातार टेस्ट मैच है, ऐसे में आप रोटेशन नीति अपनाकर तीसरे मैच में एंडरसन और वुड्स को वापस ला सकते है।’’