×

IPL से मिले आत्‍मविश्‍वास से पाकिस्‍तान के खिलाफ किया अच्‍छा प्रदर्शन

आईपीएल 2018 में बटलर ने राजस्‍थान की तरफ से लगातार पांच मैचों में अर्धशतक लगाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 5, 2018 2:11 PM IST

इंग्लैंड के जोस बटलर ने टेस्ट टीम में वापसी का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग को देते हुए कहा कि वहां से मिले आत्मविश्वास का फायदा उन्हें यहां रन बनाने में मिला। बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ लार्ड्स पर पहले टेस्ट में 67 रन बनाए थे जिसके बाद लीड्स में नाबाद 80 रन बनाए। जनवरी 2014 से प्रथम श्रेणी शतक नहीं बना सके बटलर का पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए चयन चौकाने वाला था।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/rohit-sharma-takes-part-in-beach-clean-up-drive-urges-others-to-join-hands-718282″][/link-to-post]

बटलर ने कहा ,‘‘आईपीएल से मेरा आत्मविश्वास कई गुना बढा। भारत में उस तरह दबाव के हालात में इतने सारे दर्शकों के सामने खेलना । इससे मुझे पता चला कि मैं कहां हूं और कहां जा सकता हूं । इससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढा।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे लिए सफलता का मूलमंत्र है कि अपने पर दबाव डाले बिना खुलकर खेलो । अब मैं टेस्ट में भी वैसे ही सोचता हूं । बाहरी तत्वों के बारे में नहीं सोचता और पूरा फोकस अपने खेल पर रखता हूं ।’’ बटलर बोले- टी20 मैच लगातार होते हैं तो आपको पता होता है कि फिर दूसरा मौका मिलने को है । एक नाकामी के बाद फिर आप कामयाब हो सकते हैं । टेस्ट क्रिकेट में ऐसा नहीं होता।

TRENDING NOW

आईपीएल 2018 में राजस्‍थान रॉयल्‍स की तरफ से खेलते हुए जोस बटलर ने लगातार पांच मैचों में अर्धशतक लगाए। ऐसा करके उन्‍होंने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की। सहवाग भी आईपीएल में लगातार पांच अर्धशतक लगा चुके हैं। एक समय में बुरी स्थिति में नजर आ रही राजस्‍थान की टीम बटलर के शानदार प्रदर्शन की मदद से ही प्‍लेऑफ में अपनी जगह बना सकी।