×

इंग्लिश खिलाड़ियों को IPL प्ले-ऑफ से हटाने के पीछे जोस बटलर का दिमाग, ECB का खुलासा

लंदन। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रबंध निदेशक रॉब की ने बताया कि कप्तान जोस बटर ने T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इंडियन प्रीमियर लीग के प्ले-ऑफ से इंग्लैंड के खिलाड़ियों को हटाने पर जोर दिया था. आईपीएल प्लेऑफ 21-26 मई तक निर्धारित है. यह तारीख पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की चार...

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 1, 2024 7:46 PM IST

लंदन। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रबंध निदेशक रॉब की ने बताया कि कप्तान जोस बटर ने T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इंडियन प्रीमियर लीग के प्ले-ऑफ से इंग्लैंड के खिलाड़ियों को हटाने पर जोर दिया था. आईपीएल प्लेऑफ 21-26 मई तक निर्धारित है. यह तारीख पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की चार मैचों की T20I सीरीज से टकरा रही है.

इंग्लैंड टीम प्रबंधन चाहता है कि चार जून को बारबाडोस में आयरलैंड (T20 वर्ल्ड कप में) के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाड़ी अंतिम चरण की तैयारी के लिए उपलब्ध रहें. रॉब की ने ‘ईएसपीनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘ मैंने उनसे (बटलर से) बहुत पहले ही पूछा और कहा, ‘देखिए, इंग्लैंड के कप्तान के रूप में, आपको किसी भी हाल में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलनी है. आप इसे कैसे देखते हैं?’’

WC से पहले वापस आएंगे जोस बटलर

उन्होंने तुरंत इसके जवाब में कहा, ‘‘मैं वापस आना चाहता हूं और वर्ल्ड कप से ठीक पहले उस सीरीज में तैयारी शुरू करना चाहता हूं.’’ बटलर ने आईपीएल तालिका में शीर्ष पर काबिज राजस्थान रॉयल्स के लिए दो शतक लगाए हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने 2022 में दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.

बटलर के अलावा इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम के कई अन्य खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे है. इसमें फिल साल्ट (कोलकाता नाइट राइडर्स), विल जैक तथा रीस टॉपले (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), मोईन अली (चेन्नई सुपर किंग्स), सैम कुरेन, जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन (पंजाब किंग्स) शामिल हैं. इस फैसले का सबसे ज्यादा असर राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स पर पड़ने की संभावना है क्योंकि दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के बेहद करीब है.

IPL छोड़ने के लिए रहना होगा तैयार

रॉब की ने कहा कि उन्होंने आईपीएल जाने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ियों से पहले ही कह दिया था कि उन्हें पाकिस्तान सीरीज के लिए आईपीएल को जल्दी छोड़ने के लिए तैयार रहना होगा. IPL का ग्रुप चरण 19 मई तक चलेगा और इंग्लैंड चाहता है कि उनके वर्ल्ड कप जाने वाले खिलाड़ी अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले कुछ दिन एक साथ बिताएं.

TRENDING NOW

रॉब की ने मंगलवार को इंग्लैंड की टीम की घोषणा करने के बाद कहा, ‘‘आप बिना किसी कारण के लोगों को वापस नहीं बुला सकते. इसके लिए मजबूत कारण है. उदाहरण के लिए, चोट या इंग्लैंड की प्रतिबद्धताओं के बिना हम फिल साल्ट से यह नहीं कह सकते थे कि वापस आ जाओ और अगले 15 दिनों तक आराम करो. इंग्लैंड सीरीज से ठीक पहले एक विंडो है जब आप खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम के लिए वापस ला सकते हैं.