×

जोस बटलर ने विश्व कप फाइनल जर्सी की नीलामी से 65,000 पौंड जुटाए

नीलामी में मिली राशि के कोरोना वायरस से संक्रमिक लोगों का इलाज कर रहे अस्पतालों के लिए जरूरी उपकरण खरीदे जाएंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Apr 08, 2020, 11:48 AM (IST)
Edited: Apr 08, 2020, 11:48 AM (IST)

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने पिछले साल विश्व कप फाइनल में पहनी शर्ट की नीलामी से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए 65,000 पौंड (लगभग 60 लाख रुपये) से अधिक की धनराशि जुटाई।

बटलर ने ये शर्ट पिछले साल लार्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल के दौरान पहनी थी। उन्होंने ये धनराशि लंदन के रॉयल ब्राम्पटन एवं हर्टफील्ड अस्पताल के लिए जुटाई।

इस मैच की आखिरी गेंद पर रन आउट करने और मैच में पहले अर्धशतक जड़ने वाले बटलर ने एक सप्ताह पहले ईबे पर ये शर्ट नीलामी के लिए रखी थी।

इसकी नीलामी जब मंगलवार को बंद की गई तो तब तक इसके लिए 82 बोलियां लगी थी। जिसमें विजेता को 65,100 पौंड का भुगतान करना होगा।

TRENDING NOW

नीलामी में मिली राशि के कोरोना वायरस से संक्रमिक लोगों का इलाज कर रहे अस्पतालों के लिए जरूरी उपकरण खरीदे जाएंगे।