×

वनडे सीरीज के बाद टी-20 में भी ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने चटाई धूल

वनडे सीरीज में मिली 5-0 की करारी हार झेलने वाली ऑस्ट्रेलिया को एक मात्र टी-20 मुकाबले में भी इंग्लैंड से हार ही मिली।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - June 28, 2018 10:46 AM IST

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में खेले गए एकमात्र टी20 मुकाबले में मेजबान ने 28 रन से जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.4 ओवर में 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-ireland-1st-t20i-india-become-joint-second-most-200-plus-totals-in-t20i-722830″][/link-to-post]

वनडे सीरीज में मिली 5-0 की करारी हार झेलने वाली ऑस्ट्रेलिया को एक मात्र टी-20 मुकाबले में भी इंग्लैंड से हार ही मिली। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की इंग्लिश बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई की। जोस बटलर (61 रन) और जेसन रॉय (44 रन) की शानदार शुरुआत को टीम के बाकी बल्लेबाजों ने 221 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

बटलर के आउट होने के बाद रूट और एलेक्स हेल्स ने टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। रूट ने 35 रन तो हेल्स शानदार 49 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्वेपसन ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए।

कप्तान एरोन फिंच ने भले ही 84 रन की पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से किसी ने बड़ा स्कोर नहीं किया। टीम ने सिर्फ 72 रन के स्कोर पर अपने पांच विकेट खो दिए थे। कप्तान फिंच ने 41 गेंद में 84 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

TRENDING NOW

इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद और क्रिस जॉर्डन ने तीन-तीन विकेट लिए।