×

IPL 2025: जोस बटलर की धमाकेदार पारी, गुजरात टाइटंस ने किया रिकॉर्ड रन चेज

गुजरात के तेज गेंदबाजों ने दिल्ली को 203/8 पर रोका, जिसके बाद गुजरात टाइटंस की टीम ने 19.2 ओवर में ही टारगेट को हासिल कर लिया. बटलर ने 54 गेंदों में 97 रन की पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 19, 2025 8:23 PM IST

GT VS DC: गुजरात टाइटंस की टीम ने प्रसिद्ध कृष्णा (41 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद जोस बटलर (नाबाद 97 रन) के अर्धशतक की मदद से शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया. गुजरात टाइटन्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के 10-10 अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट से शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम पहले स्थान पर पहुंच गई.

गुजरात टाइटंस की टीम ने इस जीत के साथ इतिहास रचा है. गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में पहली बार 200 प्लस का स्कोर चेज किया है.

जीत के लिए 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बटलर और शेरफाने रदरफोर्ड (43 रन) ने गुजरात टाइटन्स के लिए तीसरे विकेट के लिए 69 गेंद में 119 रन की रिकॉर्ड साझेदारी बनाई। घरेलू टीम के लिए इससे पहले तीसरे विकेट के लिए साझेदारी का रिकॉर्ड 90 रन का था.

शतक से चूके जोस बटलर

बटलर ने 54 गेंद की पारी के दौरान 11 चौके और चार छक्के जड़े जबकि रदरफोर्ड ने 34 गेंद में एक चौके और तीन छक्के जड़े. बटलर अपना शतक पूरा नहीं कर सके क्योंकि अंतिम ओवर में राहुल तेवतिया (तीन गेंद में नाबाद 11 रन) ने मिचेल स्टार्क की पहली गेंद पर डीप मिडविकेट पर छक्का जड़ा और अगली गेंद पर चौका जड़कर चार गेंद रहते जीत दिलाई.

गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल (07) पांच गेंद खेलने के बाद एक रन लेने को लेकर हुई गफलत में रन आउट हो गए। इससे टीम ने पहला विकेट 14 रन पर गंवा दिया. साई सुदर्शन (36 रन, 21 गेंद) और बटलर अच्छी लय में थे और दूसरे विकेट के लिए 35 गेंद में 60 रन की साझेदारी निभा चुके थे. सुदर्शन (पांच चौके, एक छक्का) कुलदीप यादव के पहले ओवर की तीसरी गेंद को पुल करने के प्रयास में सीधे डीप मिडविकेट पर उठाकर स्टब्स के हाथों कैच आउट हो गए, इस ओवर में दो रन बने और एक विकेट गिरा.

फिर रदरफोर्ड ने धीमी शुरूआत के बावजूद 12वें ओवर में कुलदीप की ओवर पिच गेंद पर लांग ऑफ में छक्का जड़ा. मोहित शर्मा के पहले ही ओवर की पहली दो गेंद को रदरफोर्ड ने स्कायर और फाइन लेग पर गगनदायी छक्कों के लिए पहुंचाकर दर्शकों का उत्साह बढ़ाया। बटलर ने चौका जड़कर इसी ओवर में अपना 32 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया. मोहित के इस ओवर में 18 रन बने.

स्टॉर्क के ओवर में बटलर ने जड़े लगातार पांच चौके

15वां ओवर काफी दिलचस्प रहा जिसमें बटलर ने स्टार्क पर लगातार पांच गेंद में चौके जड़े लेकिन फिर उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव के कारण फिजियो को बुलाना पड़ा और अंपायर ने ‘टाइमआउट’ कर दिया। दर्शक इसकी अंतिम गेंद पर चौके की उम्मीद कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका, फिर अंतिम पांच ओवर में टीम को 46 रन चाहिए थे जिसे उसने आसानी से बना लिया.

प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी

इससे पहले कृष्णा के चार विकेट लेने के बावजूद अच्छी शुरूआत से बड़े स्कोर की ओर बढ़ती हुई दिल्ली कैपिटल्स की टीम आठ विकेट पर 203 रन ही बना सकी, बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद टीम कई मौकों पर बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी लेकिन घरेलू टीम के गेंदबाजों ने हर मौके पर वापसी करते हुए उसके बल्लेबाजों पर लगाम कसी।

कप्तान अक्षर पटेल ने 39 रन और आशुतोष शर्मा ने 37 रन का योगदान दिया। ट्रिस्टन स्टब्स और करूण नायर ने 31-31 रन बनाए. गुजरात टाइटन्स के लिए मोहम्मद सिराज (47 रन देकर एक विकेट) ने अपने पहले ओवर में 16 रन लुटाए जबकि दूसरे स्पैल के दो ओवर में 14 रन देकर एक विकेट झटका।

अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने तीन ओवर में 19 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया. स्पिनर साई किशोर ने बस अंतिम ओवर डाला जिसमें उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को महज नौ रन बनाने दिए और एक विकेट आशुतोष शर्मा के रूप में लिया। अगर आशुतोष डटे रहते तो यह स्कोर बड़ा हो सकता था.

अभिषेक पोरेल ने की धमाकेदार शुरुआत

दिल्ली कैपिटल्स के शीर्ष क्रम में अभिषेक पोरेल (23) ने सिराज के पहले ओवर में 16 रन बटोरे जिसमें दो चौके और एक छक्का जड़ा था। पोरेल बड़े स्कोर की ओर बढ़ते दिख रहे थे लेकिन अगले ओवर में अरशद खान की ओवर पिच गेंद मिड-ऑन पर सिराज के हाथों में खेलकर आउट हो गए. फिर केएल राहुल (28 रन, 14 गेंद) और नायर ( 18 गेंद) ने दूसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े जिसमें कुछ शानदार शॉट जड़े थे।

राहुल ने सिराज की गेंद पर लांग ऑफ में छक्का और करुण ने अरशद की गेंद पर कमाल का छक्का जमाया, पर कृष्णा ने कर्नाटक के साथी को तेज यॉर्कर से वाइड थर्ड मैन पर अरशद के हाथों आसान कैच लपकवाया, फिर मेहमान टीम के लिए स्टब्स और पटेल ने पांचवें विकेट के लिए 53 रन की अच्छी साझेदारी की.

आशुतोष शर्मा ने दिखाया आक्रामक अंदाज

राशिद खान ने अपनी ही गेंद पर स्टब्स का कैच छोड़ दिया। पर कुछ देर बाद सिराज की गेंद पर कृष्णा को कैच थमा दिया. कृष्णा ने फिर अक्षर को आउट करके अहम विकेट झटका जो क्रीज पर जम गए थे. आशुतोष शर्मा (19 गेंद, दो चौके, तीन छक्के) ने अंत तक कुछ बेहतरीन शॉट खेले। लेकिन अंतिम ओवर में आउट हो गए.

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा