×

PHOTO: कैमरे में कैद हुई बटलर के बल्‍ले पर लिखी गाली

पहला मैच पाकिस्‍तान से हारने के बाद इंग्‍लैंड की टीम दूसरे मैच में मजबूत स्थिति में है।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - June 3, 2018 9:23 PM IST

आईपीएल 2018 के दौरान राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए खेलते हुए इंग्‍लैंड के जोस बटलर ने अपनी बल्‍लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी। बटलर ने लगातार पांच आईपीएल मैचों में अर्धशतक लगाकर सभी को चौका दिया। ऐसा करके उन्‍होंने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बरारबरी की। बटलर की शानदार पारियों की मदद से राजस्‍थान की टीम प्‍लेऑफ में पहुंची। हालांकि पाकिस्‍तान- इंग्‍लैंड सीरीज में राष्‍ट्रीय जिम्‍मेदारी के कारण वो राजस्‍थान के लिए वाे प्‍लेऑफ का मुकाबला नहीं खेल पाए। राजस्‍थान एलिमिनेटर राउंड में बाहर हो गई।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/wasim-akram-lashes-out-at-mohammad-amir-for-not-following-advice-718006″][/link-to-post]

बटलर के बल्‍ले पर लिखी मिला गाली

पाकिस्‍तान-इंग्‍लैंड सीरीज के दौरान जोस बटलर एक विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, मैच के दौरान कैमरे में कुछ ऐसी चीजें कैद हुई, जिसकी जोस बटलर के फैन्‍स ने उनसे उम्‍मीद भी नहीं की होगी। बटलर के बैट पर अंग्रेजी में गाली लिखी दिखी। सोशल मीडिया पर बटलर के बैट पर लिखी गाली वाली फोटो खूब ट्रोल हो रही है।
10वें नंबर पर खेलने आए स्‍टूअर्ट ब्राड के आउट होने के बाद बटलर ने ड्रिक्‍स ब्रेक के लिए अपना हेलमेट और बल्‍ला मैदान पर रख दिया था। इस दौरान कैमरामैन ने उनके बल्‍ले के उपरी हिस्‍से पर जूम किया तो उस पूरे वाक्‍ये का पता चला।

कोई संदेश देने से पहले आईसीसी की मंजूरी जरूरी 

आईसीसी के क्‍लोथिंग और इक्‍यूपमेंट रूल्‍स के मुताबिक कपड़ों, बल्‍ले व शरीर पर कोई भी निजी संदेश आईसीसी की अनुमति के बाद ही मैच के दौरान प्रदर्शित किया जा सकता है। पहली बार ये अपराध करने पर बटलर को आईसीसी की डांट का सामना करना पड़ सकता है।

Jos Buttler Bat © screengrab
Jos Buttler Bat © screengrab

बटलर ने बनाया अर्धशतक

TRENDING NOW

पाकिस्‍तान के खिलाफ बटलर ने तीसरे दिन की शुरुआत 34(67) रन से की। उन्‍होंने आते ही तेजी से टीम के लिए रन बटोरने शुरू किए। दूसरे छोर पर विकेट गिरते गए। बटलर ने नाबाद 80(101) रन बनाए। हालाकि तबतक इंग्‍लैंड पाकिस्‍तान पर 128 रन की लीड बना चुकी थी। दूसरी बार बल्‍लेबाजी करने आई पाकिस्‍तान की टीम 113 के स्‍कोर पर सात विकेट गंवाने के बाद आगे बल्‍लेबाजी कर रही है।