×

VIDEO: 4,0,6,0,4,6.. बुमराह का ऐसा हाल..पंजाब के इस बल्लेबाज ने वह कर दिया जो कोई नहीं कर पाया

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए जसप्रीत बु्मराह पर जमकर हमला बोला.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - June 2, 2025 12:54 AM IST

20 Runs in Jasprit Bumrah Over: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालीफायर 2 मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने बल्ले से गजब का धमाल मचाया. इंग्लिस ने इस मुकाबले में आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज और इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे जसप्रीत बुमराह को टारगेट किया.

जोश इंग्लिस ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ एक से बढ़कर एक शानदार शॉट्स लगाए. उन्होंने बुमराह की गेंदबाजी के दौरान चौके- छक्कों की बरसात कर दी. बुमराह की गेंदबाजी पर इतने रन लगते देख फैंस भी हैरान रह गए.

बुमराह की गेंदबाजी पर इंग्लिस का धमाका

जोस इंग्लिस ने यह धमाका मैच के 5वें ओवर में किया. मुंबई इंडियंस के लिए यह ओवर जसप्रीत बुमराह डाल हे थे. वहीं पंजाब की ओर से जोश इंग्लिस स्ट्राइक पर मौजूद थे. जोश इंग्लिस ने इस ओवर में बुमराह की पहली गेंद पर चौका लगाया. हालांकि चौका लगने के बाद बुमराह ने वापसी की और दूसरी गेंद डॉट डाली.

बुमराह द्वारा डॉट गेंद डालने के बाद ऐसा लगा कि अब वह गेंदबाजी में वापसी कर लेंगे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. इंग्लिस कुछ अलग इरादे से मैदान पर उतरे थे. इंग्लिस ने तीसरी गेंद पर बड़ा प्रहार किया और छक्का जड़ दिया. इसे बाद बुमराह ने फिर चौथी गेंद डॉट डाली लेकिन इंग्लिस ने पांचवीं और छठी गेंद पर भी बड़ा प्रहार किया और पांचवीं गेंद पर चौका और छठी गेंद पर दमदार छक्का ठोका. इस तरह से इंग्लिस ने इस ओवर में 20 रन जड़ दिए.

TRENDING NOW

38 रन पर आउट हुए जोश इंग्लिस

जोश इंग्लिस ने कमाल की बल्लेबाजी की. इंग्लिस ने बल्ले से तूफानी पारी खेली. इस दौरान इंग्लिस ने 21 गेंद पर 38 रन ठोक दिए. अपनी बल्लेबाजी के दौरान इंग्लिस ने 5 चौके और 2 दमदार छक्के लगाए. इंग्लिस जब तक क्रीज पर बने हुए थे तब तक उन्होंने टीम की रन गति को तेज बनाए रखा.