×

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस खिलाड़ी को डेब्यू करा सकता है ऑस्ट्रेलिया, बल्ले से मचा रहा कोहराम

ऑस्ट्रेलिया का यह विकेटकीपर बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टी20आई टीम का नेतृत्व करने के दावेदारों में से एक है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 28, 2024 10:09 PM IST

सिडनी. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में आमने-सामने होगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा. इस सीरीज में दोनों देशों के बीच रोचक मुकाबला फैंस को देखने को मिल सकता है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 को लेकर यह सीरीज काफी अहम है, ऐसे में दोनों ही टीमें अपनी रणनीति बनाने में जुटी है. भारत ने इस सीरीज को लेकर टीम की घोषणा कर दी है, ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान नहीं हुआ है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने सोमवार को संकेत दिया कि फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के सफेद गेंद के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस अगले महीने होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज टेस्ट डेब्यू करने की योजना में शामिल हैं.

भारत 21 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही पांच टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा जिसे पिछले चार मौकों पर हार का सामना नहीं करना पड़ा है.

बेली ने पत्रकारों से कहा, इसमें कोई शक नहीं है कि इंग्लिस वाकई शानदार फॉर्म में है, मुझे लगता है कि वह बल्लेबाज के तौर पर जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखते हुए वह साल में विभिन्न श्रृंखलाओं में शामिल हो सकते हैं. जोश इंग्लिस ने शेफील्ड शील्ड के पिछले दो मैचों में लगातार शतक जड़े हैं.

पिछले सात शेफील्ड शील्ड मैच में जड़े हैं चार शतक

उन्होंने कहा, अगर गर्मियों में पूरे वर्ष सही मौका मिलता है और वह जिस स्थान पर प्रदर्शन करने के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त हैं, मुझे लगता है कि उसे शामिल किया जा सकता है. इंग्लिश (29 वर्ष) वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर हैं, उन्होंने पिछले सात शेफील्ड शील्ड मैच में चार शतक जड़े हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट विकेटकीपर एलेक्स कैरी शानदार फॉर्म में हैं और इंग्लिस एक विशेषज्ञ मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं।

ओपनर के रोल में नहीं होंगे इंगलिस: बेली

बेली ने इंगलिस को ओपनर की भूमिका के लिए खारिज कर दिया है. बेली ने कहा, मैंने इस बारे में जोश से बात की है, मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा व्यक्ति है जिसे हम शीर्ष क्रम में रखना चाहेंगे. इंगलिस पाकिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टी20आई टीम का नेतृत्व करने के दावेदारों में से एक है. नियमित टी20 कप्तान मिशेल मार्श सहित सभी प्रारूप के खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के लिए पाकिस्तान सीरीज से बाहर हैं.

बेली ने कहा, हम वास्तव में स्पष्ट हैं कि हम टेस्ट समर के आसपास व्यक्तियों की तैयारी को प्राथमिकता दे रहे हैं और यह पहली बार होगा जब हम उस समूह को एक साथ लाएंगे.

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा