×

विराट कोहली के प्रदर्शन को आंके, आक्रामकता को नहीं: कपिल देव

पूर्व कप्तान का कहना है कि मौजूदा भारतीय पेस अटैक पिछले 20 सालों की मेहनत का नतीजा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 3, 2019 11:01 AM IST

भारतीय टीम को पहला वनडे विश्व कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने कहा है कि विराट कोहली को उनके प्रदर्शन के आधार पर आंके ना कि उनके व्यवहार को लेकर। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दौरान कोहली के आक्रामक रवैये की आलोचना हुई जिसे पूर्व क्रिकेटर ने गलत कहा।

चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान कपिल देव ने कहा, “क्या धोनी का हमेशा शांत रहना खेल के लिए अच्छा या बुरा था? हर कप्तान अपने साथ अपनी सोच लाता है, ये आपके ऊपर है कि आप उसे अपनाते हैं या नहीं। जब तक वो मैदान पर प्रदर्शन कर रहा है, आप दो लोगों के एक जैसे होने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। हम आखिर किसी की तुलना करें ही क्यों। उसके प्रदर्शन की आलोचना करें, आपकी पसंद-नापसंद अलग है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। जब तक टीम इंडिया जीत रही है, मैं इसे देखने के लिए उत्साहित रहूंगा।”

ये भी पढ़ें:काली पट्टी बांधकर क्यों खेल रहे हैं भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक कपिल देव ने मौजूदा पेस अटैक की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “खूबसूरत, बेहतरीन…पिछले 15 महीनों में किसी टीम की तेज गेंदबाजी ने इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। भारतीय टीम ने बहुत अच्छा किया है। मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है, ये वाकई अविश्वसनीय है।”

ये भी पढ़ें:हार्दिक पांड्या-भुवनेश्वर कुमार के सिडनी टेस्ट ना खेलने से हैरान हैं गांगुली

पूर्व कप्तान ने आगे कहा, “भारत में तेज गेंदबाजों को आते देखना अलग है। एक भारतीय तेज गेंदबाज को आगे आकर शानदार प्रदर्शन करते देख, कभी कभी तो सोचता हूं वो ये कैसे कर लेते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि ये परंपरा बदने का समय है, एक तेज गेंदबाज शानदार है।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “ये पिछले दो साल नहीं, बल्कि पिछले 20 सालों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। नतीजे एक रात में नहीं मिलते। अब हमने मानक बहुत ऊंचा कर दिया है। अब आप और तेज गेंदबाजों को देखेंगे, बेहतर खिलाड़ी आते रहेंगे क्योंकि भारतीय क्रिकेट का ट्रेंड बेहतर हो रहा है।”