×

लैंगर ने दिए संकेत; हो सकती है टिम पेन की ODI कप्‍तानी से छुट्टी

पांच मैचों की वनडे सीरीज में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई ऑस्‍ट्रेलिया की टीम।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - June 27, 2018 7:36 PM IST

बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद पहली बार ऑस्‍ट्रेलिया की टीम अपने पहले विदेशी दौरे के लिए इंग्‍लैंड पहुंची। यहां उन्‍हें मेहमान टीम के साथ पांच वनडे खेलने थे। ऑस्‍ट्रेलिया की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई। 140 साल के क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब ऑस्‍ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप हुआ हो। एक वनडे में इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों ने 50 ओवरों में 481 रन ठोककर इतिहास रच दिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ashish-nehras-wife-hospitalised-fans-pray-for-good-health-722736″][/link-to-post]

करार हार के बाद ऑस्‍ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने टीम मे बड़े बदलाव की संकेत दिए हैं। लैंगर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “अगले साल विश्‍व कप होना है। हमें ये देखना होगा कि क्‍या टिम पेन अपना बेस्‍ट क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया को दे सकता है। अगर वो ऐसा करता है तो उसके पास चांस है। नहीं तो हमें किसी अन्‍य विकल्‍प काे तलाशना होगा।”

इंग्‍लैंड के खिलाफ एकमात्र टी-20 मुकाबला खेलने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया की टीम जिम्‍बाब्‍वे जाएगी, जहां उन्‍हें मेजबान टीम और पाकिस्‍तान के साथ मिलकर टी-20 ट्राई सीरीज खेलनी है। लैंगर ने कहा, “इंग्‍लैंड और जिम्‍बाब्‍वे दौरा पूरा होने के बाद हम सभी चीजों का मंथन करेंगे। जिसके बाद आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा।”

जस्टिन लैंगर ने कहा, ” मौजूदा समय में हमारी प्राथमिकता लीडरशिप क्राइसिस को खत्‍म करना है। ऑस्‍ट्रेलिया इस साल में अबतक इंग्‍लैंड से नौ वनडे मैच हार चुका है। ये एक शर्मनाक रिकॉर्ड है, जिसे हम निश्चित तौर पर भुलाना चाहेंगे। आज मैं राष्‍ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्स के साथ बातचीत कर रहा था। निश्चित तौर पर टिम पेन मुश्किल समय से गुजर रहा है, दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से ही उसने अच्‍छा काम किया है। वो एक अविश्‍वसनीय युवा खिलाड़ी है।”

TRENDING NOW

लैंगर ने कहा, ” वो एक ‘टफ ब्‍वॉय’ है। आपने देखा चेहरे पर चोट लगने के बावजूद वो टांके लगने के बाद मैदान पर खेलने के लिए आ गया।” बता दें कि टिम पेन 5 मैचों के दौरन महज 36 रन ही बना पाए।  लैंगर ने कहा, “इस सीरीज के दौरान एक चीज काफी दिलचस्‍प रही, जो मेरी सोच के एक दम विपरीत है और वो है जो रूट। वो वनडे क्रिकेट भी खेलता है, लेकिन  वो इंग्‍लैंड की टेस्‍ट टीम का ही कप्‍तान है। वनडे में इयोन मॉर्गन टीम की कप्‍तानी करते हैं।”