×

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर बोले- टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए आईपीएल सर्वश्रेष्ठ

भारत में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण हालांकि इस टूर्नामेंट के होने की संभावना कम ही लग रही है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 27, 2020 3:21 PM IST

कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया में लगभग सभी खेल प्रतियोगिताओं को या तो स्थगित कर दिया गया है या उन्हें रद्द कर दिया गया है. टोक्यो ओलंपिक को भी अगले साल के लिए टाल दिया गया है वहीं भारत में बहुचर्चित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) को भी 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है. आईपीएल में विदेशी खिलाड़ी भी खेलने को लेकर बहुत आतुर होते हैं.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये आईपीएल सर्वश्रेष्ठ मंच है लेकिन स्वीकार किया कि मौजूदा माहौल में सेहत सर्वोपरि है.

पूर्व क्रिकेटर लक्ष्‍मी रत्‍न शुक्‍ला ने दी तीन महीने की सैलरी

इंडियन प्रीमियर लीग 29 मार्च से शुरू होने वाली थी जिसे कोविड 19 महामारी के कारण 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है .

लैंगर ने फॉक्सस्पोटर्स डॉट कॉम डॉट एयू पर कहा, ‘इस संकट से पहले हम तय कर चुके थे कि हमारे खिलाड़ी आईपीएल खेलेंगे क्योंकि टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये इससे बेहतर टूर्नामेंट नहीं हो सकता.’

भारत में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण हालांकि इस टूर्नामेंट के होने की संभावना कम ही लग रही है. लैंगर ने कहा ,‘हालात काफी बदल गए हैं. हमारे खिलाड़ियों, हमारे देश और भारतवासियों की सेहत सर्वोपरि है.’

कोविड-19 महामारी को पराजित करने के लिए इस समय पूरा देश एकजुट है. भारत सरकार ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर रखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे अपने घरों में ही रहें. भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 17 हो गई और संक्रमित मामले 724 पर पहुंच गए.

अपनी बायोपिक में इस एक्टर को देखना चाहते हैं युवराज सिंह

TRENDING NOW

कोविड-19 के कारण विश्व में अब तक 21 हज़ार मौतें हो चुकी हैं. संक्रमित लोगों की संख्या करीब 5 लाख पहुंच गई है. अमेरिका में भी कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है. यहां एक दिन में 250 से अधिक मौतें हुई हैं. ये वायरस कब थमेगा, किसी को नहीं पता, दुनिया अब तक इसका तोड़ नहीं निकाल पाई है.