×

जस्टिन लैंगर का मानना, टीम इंडिया का कोच बनना बेहद थकाऊ...

जस्टिन लैंगर इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग करार दिया है. लैंगर का मानना है कि IPL काफी प्रतिस्पर्धी लीग है.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 18, 2024 4:07 PM IST

मुंबई। भारत का कोच बनना क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी जिम्मेदारियों में से एक है और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि अगर टाइमिंग सही नहीं हो तो यह काफी थकाऊ काम हो सकता है. आईपीएल के इस सत्र में लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोच रहे लैंगर से कई बार पूछा गया कि क्या वह भारत का कोच बनने के इच्छुक हैं चूंकि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल T20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है .

लैंगर ने एक सवाल के जवाब में कहा ,‘‘यह क्रिकेट का सबसे बड़ा काम है , भारतीय टीम का मुख्य कोच बनना .’’ उन्होंने कहा ,‘‘एक तो इतना अधिक क्रिकेट हो रहा है और दूसरा अपेक्षाओं का भारी दबाव . यह काफी चुनौतीपूर्ण है लेकिन रोमांचक भी होगा .’’

टीम इंडिया का कोच बड़ी जिम्मेदारी

उन्होंने कहा , ‘‘इसके लिये टाइमिंग सही रहने की जरूरत है . मैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ करीब चार साल था . वह काफी थकाऊ काम है .’’ उन्हेंने कहा ,‘‘राहुल द्रविड़ भी यही कहेंगे और रवि शास्त्री भी यही कहेंगे . भारतीय टीम के लिये जीतने का दबाव बहुत ज्यादा है . उम्मीद है कि जो भी अगला कोच होगा, वह इसे लेकर काफी रोमांचित होगा .’’

TRENDING NOW

लैंगर ने आईपीएल के दबाव की तुलना वर्ल्ड कप से करते हुए कहा कि यह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ घरेलू लीग है . उन्होंने कहा ,‘‘ यह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ घरेलू टूर्नामेंट है . इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा है . इतने अच्छे खिलाड़ी और टीमें हैं . प्रदर्शन का भारी दबाव रहता है . यह विश्व कप की तरह है और दबाव भी वैसा ही रहता है . मुझे आईपीएल इतना पसंद है कि अब घर जाते हुए बुरा लग रहा है .’’